कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडे ,एसपी क्राइम श्री अवनीश कुमार मिश्रा,एसपी सिटी डॉ, श्री अरविंद कुमार ,एसपी सिक्योरिटी श्री बजरंगबली सिसोदिया, एसपी देहात श्री त्रिगुण विषेन, एसपी ट्रैफिक श्री देवेश कुमार शर्मा तथा पुलिस विभाग के अन्य अफसर सपरिवार शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार कुमार पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की नन्ही- मुन्नी छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना एवं जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा गीत पर बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात शिवाजी टैगोर अशोका तथा रमन चारों सदनों के द्वारा देशभक्ति गीत गीतों पर गायन तथा नृत्य प्रस्तुत किए गए।
इसके बाद विद्यालय में इन्वेस्टीचर सेरेमनी (मान-प्रदान समारोह) का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अफसरों द्वारा बैजेज लगाकर उनको अपना-अपना पद संभालने की जिम्मेदारी दी गई। इन सभी कार्यक्रमों को देखकर उपस्थित सभी अफसर तथा अभिभावकगण बहुत प्रसन्न हुए तथा सभी बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ऋचा वशिष्ठ के द्वारा अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए धन्यवाद दिया गया। इस तरह यह संपूर्ण कार्यक्रम बहुत ही प्रसन्नता एवं सफलता के साथ संपन्न हुआ।