Thursday, January 2, 2025
Homeन्यूज़राजीव एकेडमी के पांच बीसीए छात्रों का उच्च पैकेज पर चयन, कारपोरेट...

राजीव एकेडमी के पांच बीसीए छात्रों का उच्च पैकेज पर चयन, कारपोरेट हाउसिंग जोलोस्टेज कम्पनी में मिला अवसर

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं अपनी लगन और मेहनत से लगातार जानी-मानी कम्पनियों में सेवा का अवसर हासिल कर रहे हैं। हाल ही में कारपोरेट हाउसिंग जोलोस्टेज कम्पनी के पदाधिकारियों ने यहां के पांच बीसीए छात्रों की बौद्धिक क्षमता से प्रभावित होने के बाद उन्हें उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन का कहना है कि विगत दिनों कारपोरेट हाउसिंग जोलोस्टेज कम्पनी के पदाधिकारियों द्वारा राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं का बौद्धिक मूल्यांकन करने के बाद उनका साक्षात्कार लिया गया। प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीसीए के आशीष शर्मा, दिव्यम अग्रवाल, पीयूष शर्मा, सत्यम कुमार गुप्ता तथा सार्थक अग्रवाल को आफर लेटर प्रदान किए गए।
चयनित छात्रों को आफर लेटर प्रदान करने से पहले पदाधिकारियों ने कम्पनी के कामकाज की विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कम्पनी ने मूलरूप से पीजी आवास के एग्रीगेटर के रूप में शुरुआत की थी। कम्पनी का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों तथा किराएदारों को 24 घंटे के अंदर बेहतरीन रहन-सहन की सुविधाएं प्रदान करना है। अपनी स्थापना के छह माह के अंदर ही कम्पनी के पास 20 हजार से अधिक बिस्तरों की संख्या हो गई थी। इसके बाद कम्पनी ने लीज मॉडल पर काम शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि कम्पनी ने रियल टैक को लिविंग फोकस एप प्रोवाइड किया जिससे 24 घण्टे के अन्दर ग्राहक की समस्या का समाधान हो जाता है। सेवा और सम्पत्ति की गुणवत्ता की जांच करने के लिए हर हफ्ते अचानक आडिट भी किया जाता है। कम्पनी अपने ग्राहकों को अच्छा रसोइया, हाउसकीपिंग, मरम्मत तथा रखरखाव आदि पर फोकस करते हुए गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करती है। 2015 में स्थापित कम्पनी का मुख्यालय बेंगलूरु (कर्नाटक) में है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कारपोरेट हाउसिंग कम्पनी में सेवा का अवसर मिलने से उनके करियर को नई उड़ान मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह कम्पनी रेडी-टू-मूव रूम/बेड उपलब्ध कराती है। बृज क्षेत्र में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या का ऐसी कम्पनियां लाभ उठा सकती हैं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में सम्पूर्ण कार्य डिजिटल प्लेटफार्म से सम्पन्न हो रहा है, ऐसे में बीसीए के विद्यार्थियों को इन कम्पनियों में अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने करियर या कार्य को चुनते समय उसके फायदे और नुकसान के बारे में विचार जरूर करना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments