Friday, September 20, 2024
Homeन्यूज़हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने दिलाई प्रतिभा

हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने दिलाई प्रतिभा

सरस्वती विद्या मंदिर, एटा में प्रान्तीय खेलकूद कबड्‌डी व शतरंज प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने सरस्वती विद्या मंदिर, एटा में आयोजित प्रान्तीय खेलकूद कबड्‌डी व शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें अंडर-19 शतरंज प्रतियोगिता में आराध्या, नन्दिनी, सोनिया, लकिता, ईशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्‌डी प्रतियोगिता में अंडर-17 की टीम वंशिका, आस्था, कृष्णा, कृतिका, वैष्णोदेवी, गौरी, कीर्ति, श्रृष्टि, दीपिका, आकृति, अंजलि व अंडर-14 की टीम ज्योति, ऐश्वर्या, खुशी, मोना, गौरी, नन्दिनी, गीतांजलि, सुहानी, ऋतु, गुंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने कौशल का परिचय दिया। शतरंज टीम अंडर -17 हिमानी ,कोयल, सनिका , अपूर्वा,साक्षी अंडर -14 रूही गौतम, सुप्रिया, आन्या, राशि व रीवा ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । कबड्डी की टीम अंडर – 19 हर्षिता, वंदना ,गुंजन , ज्योति , सोनिया, समृद्धि, राधिका, नंदिनी , मोहिनी, दुलारी, शालिनी, भारती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।छात्राओं ने बेहतरीन टीम वर्क व रणनीति से अपनी विरोधी टीम को हराया।
वहीं शतंरज प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान प्राप्त छात्राएँ क्षेत्रीय प्रतियोगिता हेतु सरस्वती विद्या मंदिर, शिकारपुर , सहारनपुर में प्रतिभागिता करेंगी।
छात्राओं की सफलता में विद्यालय आचार्या रागिनी आजाद, सुनील सिंह, कुसुम सैनी, मेघा गौतम का सहयोग रहा।
प्रधानाचार्य डॉ० अंजू सूद ने कहा कि यह जीत सभी छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है व विद्यालय के खेल व शैक्षणिक वातावरण को और भी समृद्ध करती है। कठिन परिश्रम व जोश के साथ आने वाली प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, विश्वनाथ गुप्ता, रेखा माहेश्वरी, उमेश चंद शर्मा, कमल खण्डेलवाल, भरत शर्मा आदि ने विजयी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments