Thursday, September 19, 2024
Homeन्यूज़जीएलए में खेल दिवस पर हुआ खेलों का आयोजन

जीएलए में खेल दिवस पर हुआ खेलों का आयोजन

मथुरा। मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस एवं खेल दिवस के उपलक्ष्य में जीएलए जीएलए विश्वविद्यालय में क्रॉस कंट्री दौड़ एवं चैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

कोच भूपेन्द्र कुमार मिश्रा के अनुसार क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता को चार कैटेगरी में विभाजित किया गया, जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग स्टाफ में महिला एवं पुरुष वर्ग में प्रतिभागियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में देवेश प्रथम, शिवम द्वितीय, अनिल तृतीय, नरेंद्र कुमार चतुर्थ, बालिका वर्ग में वैष्णवी प्रथम, गर्वी द्वितीय, सोनिया तृतीय स्थान पर रही।

स्टाफ पुरूष वर्ग में अशोक प्रथम, दिनेश द्वितीय, मोहित तृतीय, महिला वर्ग में रितु जाट प्रथम, सुमन द्वितीय, बीना तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेड़ल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के पूर्व में कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. हिमांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की।
चैस कोच राहुल उपाध्याय के अनुसार चैस प्रतियोगिता में लगभग 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर साहिल, स्पोर्टस इवेंट कोऑर्डिनेटर कोच अमित कुमार शर्मा, आकाश कुमार, श्याम नारायण राय, शैलेश कुमार शर्मा, आशीष कुमार राय, दीपक उपाध्याय, हरिओम शुक्ला, रितु जाट, सौरभ गुप्ता आदि रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments