Sunday, September 15, 2024
Homeन्यूज़वी पी एस : गोट टैलेंट में छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

वी पी एस : गोट टैलेंट में छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

वृंदावन। मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में ‘वीपीएस : गोट टैलेंट ‘नामक एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को मंच प्रदान कर उसे निखारना था। प्रतियोगिता में सभी विषयों से संबंधित जैसे हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान, खेल, नृत्य संगीत, वादन ,अभिनय ,भाषण,,कला व वाणिज्य आदि में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने अपनी अनोखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल के मन को मोह लिया।
कार्यक्रम को आयोजित करने में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने विशेष भूमिका निभाई। उन्हीं के निर्देशन में समस्त प्रतिभागियों ने अपनी- अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया व निर्णायक मंडल के रूप में अध्यापक गणों द्वारा प्रतियोगिता के विजयी छात्र घोषित किए गए। कार्यक्रम के सफल संयोजन में अशोक सैनी, सीमा पाहुजा, रिचा दुबे, दीपाली शर्मा, दिव्या शर्मा, मेघा शर्मा, निधि गौर, सत्येंद्र चौधरी, दिनेश, देवांश सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा।


प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने कहा कि छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए अग्रसर वृदांवन पब्लिक स्कूल का सदैव प्रयास रहा है कि यहां के बालक शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी एक पहचान बनाई है। आगे भी छात्र इसी तरह उतरोतर वृद्धि करते रहें। उन्होंने इस प्रतियोगिता की आयोजन की भूरि- भूरि प्रशंसा की व समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments