Sunday, September 15, 2024
Homeशिक्षा जगतमथुरा - जीएल बजाज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के सीएस एआईएमएल विभाग के...

मथुरा – जीएल बजाज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के सीएस एआईएमएल विभाग के छात्र सरस चौहान ने 34 लाख सीटीसी प्रति वर्ष के वेतन पर प्लेसमेंट पाया

मथुरा स्थित जीएल बजाज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के सीएस एआईएमएल विभाग के बैच 2021 से 2025 के छात्र सरस चौहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 लाख सीटीसी प्रति वर्ष के वेतन पर प्लेसमेंट पाया है। मूल रूप से मैनपुरी के रहने वाले सरस चौहान को प्रसिद्ध एमएनसी कंपनी कॉमवोल्ट प्राइवेट लिमिटेड ने सॉफ्टवेयर डेवलेपर के पद पर हायर किया है। सरस के पिता महेंद्र पाल सिंह हार्डवेयर की दुकान चलाते है और माता निशा चौहान ग्रहणी महिला हैं। सरस चौहान ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने अध्यापकों को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि जीएल बजाज में अपने शिक्षण के दौरान अच्छा शैक्षणिक माहौल तो मिला ही साथ ही सभी अध्यापकों का भरपूर ज्ञान और मार्गदर्शन भी मिला। कॉलेज के मैंनेजमेंट ने हमेशा हर संभव सहयोग दिया। जिस कारण मैं अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी अन्य स्किल्स पर भी काम कर पाया। कॉलेज में अच्छी क्लास रूम, लैब्स में पढ़ना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना एक नया और अच्छा अनुभव था। जीएल बजाज संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने अपने इस छात्र की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि संस्थान अपने अनुभवी फैकल्टी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर लगातार ध्यान देता आया है। और हम रिसर्च और इंनोवेशन पर निवेश कर रहे हैं। जीएल बजाज प्रदेश में शिक्षा, अनुसंधान और नई खोज के प्रति समर्पित है। साथ ही साथ देश के भविष्य को उज्जवल बनाने वाले लीडरों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान के सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने कहा कि जीएल बजाज संस्थान की प्लेसमेंट दर उच्च स्तर और प्रभावशाली है। जो दर्शाता है कि छात्रों का एक महत्वपूर्ण अनुपात स्नातक होने से पहले या स्नातक स्तर पर नौकरी के अवसर सुरक्षित करता है। यह उच्च प्लेसमेंट दर छात्रों को पेशेवर दुनिया के लिए तैयार करने में संस्थान के शैक्षणिक कार्यक्रमों की प्रभावशीलता को रेखांकित करती है। कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में 350 से अधिक कंपनियों की सक्रिय भागीदारी जीएल बजाज द्वारा वर्षों से बनाए गए मजबूत उद्योगिक रिश्ते और प्रतिष्ठा का प्रमाण है। पालो ऑल्टो नेटवर्क्स, इंटुइट, बॉश, कैपजेमिनी, एलटीआई और माइंडट्री जैसी प्रसिद्ध कंपनियों का समावेश यह दर्शाता है कि संस्थान विभिन्न प्रकार के भर्तीकर्ताओं के लिए एक पसंदीदा विकल्प है। प्रौद्योगिकी-आधारित ज्ञान पर जीएल बजाज का ध्यान प्रौद्योगिकी और आईटी क्षेत्रों में शीर्ष भर्ती कंपनियों की भागीदारी में दिखाई देता है। कॉमवोल्ट, एडिडास, विप्रो और एडोब जैसी कंपनियां प्रमुख नाम हैं जो नियमित रूप से संस्थान से भर्ती करती हैं। ये कंपनियां शिक्षा की गुणवत्ता, स्नातकों की तकनीकी विशेषज्ञता और सफल प्लेसमेंट के ट्रैक रिकॉर्ड के कारण जीएल बजाज की ओर आकर्षित होती हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments