- देर शाम मेला क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर रात्रि में प्रवास किया
रिपोर्ट रघव शर्मा
कमिश्नर के आगमन से पूर्व राधाष्टमी मेला की सुरक्षा व्यवथा को चाक चौबंद करने को डीएम एस एस पी देर शाम बरसाना पहुंचे।मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर समीक्षा की ओर देर रात को बरसाना में प्रवास किया।
मंगलवार की देर शाम जिलाधिकारी शैलेश कुमार, एस एस पी शैलेश कुमार पांडे बरसाना पहुंचे।मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर समीक्षा की।उसके बाद राधारानी मंदिर पहुंच मंदिर सेवायतों के साथ जन्म अभिषेक ,मंगला आरती, व श्रंगार आरती के समय पर चर्चा कर दर्शन के लिए समय निर्धारित किया।अभिषेक के दर्शन एक घंटे कराए जायेंगे। इसके बाद मंगला आरती के बीच के समय में से 15 मिनट कम पर बनी सहमति।तो वही श्रंगार आरती अपने समय पर होगी।6 सितंबर को कमिश्नर के आगमन को देखते हुए,डीएम एस एस पी ने देर रात तक बरसाना को जोड़ने वाले सभी मार्गो की समीक्षा की ओर रात बरसाना में प्रवास किया।