Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षा जगतजी डी पी एस धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

जी डी पी एस धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

  • बच्चों ने देखी डॉक्टर राधाकृष्णन की बायोग्राफी
  • टीचर बनकर छोटे बच्चों को पढ़ाया

वृंदावन। गोविंद देव पब्लिक स्कूल में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णनन का 136 वाँ जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों ने अपनी क्लास रूम को डेकोरेट किया। वहीं बड़ी क्लास के बच्चों ने शिक्षक के रूप में विद्यालय आकर छोटी क्लास के बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर एक अध्यापक की भूमिका निभाई।
साथ ही बच्चों को सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णनन के जीवन पर आधारित बायोग्राफी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई गई एवं एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय में 1 दिन के लिए शिक्षक बने छात्रों ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्रपट पर दीप प्रचलित कर किया। प्रधानाचार्य राघव भारद्वाज ने बताया कि हम प्रत्येक वर्ष इस दिन को विशेष रूप से मनाते हैं एवं सर्वपल्ली डा.राधाकृष्णनन के विचारों से बच्चों को अवगत कराते हुए उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments