Friday, January 3, 2025
Homeन्यूज़आगरा मंडल ने माह अगस्त -2024 में माल ढुलाई से 32.15 करोड़...

आगरा मंडल ने माह अगस्त -2024 में माल ढुलाई से 32.15 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, पिछले वर्ष इसी अवधि में 21.08 करोड़ रुपये की तुलना में आय में 52.51 प्रतिशत की वृद्धि

  • आगरा मंडल ने अगस्त 2024 में 179684 टन माल ढुलाई की, पिछले वर्ष अगस्त में 136267 टन माल ढुलाई की तुलना में 31.83 प्रतिशत अधिक

उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही रेल राजस्व में वृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील है। मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आगरा मंडल द्वारा अगस्त माह-2024 में माल भाड़ा द्वारा विभिन्न श्रोतो से आय अर्जित
की है जिसमे मुख्यतय:
(1).- आईओसी/बाद से अगस्त माह में पेट्रोलियम तेल के 62 रैक का लदान हुआ जिससे 28.11 करोड़ रु की माल भाड़ा आय अर्जित हुई जो की गत वर्ष के इसी माह में अर्जित की गई आय से लगभग 49.65 प्रतिशत अधिक है।
(2).- आईसीडीवाई से कंटेनर के 14 रैक का लदान हुआ जिससे 1.76 करोड़ रु की आय अर्जित की गई ।
(3).- आईओसीजी/बाद से अगस्त माह में 3 रैक बिटूमिन की लोडिंग हुई जिससे 1.64 करोड़ रु की आय अर्जित की गई।
(4).- 24 वैगन खाध तेल का लदान रामगढ़ से हुआ जिससे 26.83 लाख रु का राजस्व प्राप्त हुआ।
(5).- शोलाका में माह अगस्त में स्लीपर्स की 01 रेक का लदान हुआ, जिससे 29.22 लाख रु का राजस्व प्राप्त हुआ |
(6).-यमुना ब्रिज से माह अगस्त में 01 वैगन आलू का लदान हुआ, जिससे 92179 रु का राजस्व प्राप्त हुआ |

आगरा मंडल ने अगस्त 2024 में 179684 टन माल ढुलाई की, पिछले वर्ष अगस्त में 136267 टन माल ढुलाई की तुलना में 31.83 प्रतिशत अधिक हैं व अगस्त 2023 में माल ढुलाई से 21.85 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि अगस्त 2024 में यह लगभग 52.51 प्रतिशत बढ़कर 32.15 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ हैं|
रेलवे ने व्यापार करने में आसानी के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। कम कीमत पर बढ़िया सेवा देने का प्रयास किया गया है कुशल नीति निर्माण द्वारा समर्थित ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और व्यवसाय विकास इकाइयों के कारण रेलवे को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments