गोवर्धन. गणेश चतुर्थी पर गिरिराज नगरी के विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। बच्चों ने रिद्धि सिद्धि के दाता प्रथम पूज्य गणेशजी महाराज की पूजा कर लड्डुओं का भोग लगाया।
शनिवार को नींमगाँव – कुंजेरा रोड़ स्थित जीएम नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रबंधक बीबी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर गणेश जी का पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। ए एन एम व जीएन एम के छात्र छात्राओं ने भगवान गणेश का अभिषेक किया। नए वस्त्रत्त् धारण कराए। लड्डुओं से अर्चन किया। आरती उतारी। भजन गायन किया। प्रसाद बांटा, तथा जमकर गणपति की जयघोष कर वातारण विघ्न हर्तामय किया।
इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल चंचल कुमार सैनी, डॉ. तेजेंद्र शर्मा, डाक्टर प्रियंका, डाक्टर ललित सैनी, दिनेश चंद, अर्जुन सिंह, कन्हैया शर्मा, कन्हैया सैनी , कोमल गोस्वामी, नेहा , चारुल शर्मा योगेंद्र सिंह, बालराम, गुरुदेव,दीनदयाल, रामकुमार , मनोज समाधियां आदि उपस्थिति रहे.