Thursday, September 19, 2024
Homeन्यूज़चौमुहां के गांव बसई बुजुर्ग में दीवार गिरने से 15 भेड़-बकरियों की...

चौमुहां के गांव बसई बुजुर्ग में दीवार गिरने से 15 भेड़-बकरियों की हुई मौत

चौमुहां। जनपद मथुरा में लगातार हो रही बरसात बेजुबान जानवरों पर भारी पड़ गई। बरसात के कारण चौमुहां के एक गांव में एक किसान की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार ने नीचे 15 भेड़ और बकरियां दबकर मर गई। पीड़ित किसान ने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है।
चौमुहां ब्लॉक के गांव बसई बुजुर्ग में लगातार हो रही बरसात से किसान श्रीचंद के बाड़े की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। बाड़े में रह रही 15 भेड़-बकरियों की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई। सुबह भेड़-बकरियों को मरा हुआ देखकर श्रीचंद का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। श्रीचंद का कहना था कि उसकी 15 भेड़-बकरियां और उनके बच्चों की दीवार के नीचे दबकर मर गई है। वह इन्हीं भेड़-बकरियों के सहारे से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। दैवीय आपदा ने उसका सबकुछ खत्म कर दिया है। वह अब अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे कर पाएगा। पीड़ित श्रीचंद ने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना शेरगढ़ पुलिस एवं चौमुहां पशु चिकित्सा अधिकारी को दी। सूचना पर पहुचीं शेरगढ़ पुलिस ने घायल हुए भेड़ बकरियों को दीवार के नीचे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। वही सूचना के कई घटों बाद तक भी पशु चिकित्सक घटना स्थल पर नहीं पहुचें जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments