Monday, March 31, 2025
Homeन्यूज़खेल68वीं माध्यमिक विद्यालयीय जनपदीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय मोहन पहलवान स्पोर्ट्स...

68वीं माध्यमिक विद्यालयीय जनपदीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, गणेशरा में किया गया

16 सितम्बर 2024 को 68वीं माध्यमिक विद्यालयीय जनपदीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम ,गणेशरा में किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालय के छात्र/छात्रा शामिल हुए, यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग 14 ,17 व 19 वर्षीय बालक/बालिका के लिए आयोजित की गई, प्रतियोगिताओं के विभिन्न वर्गों के विजेता निम्नवत रहेl
इस प्रतियोगिता में
बालिका वर्ग ओवरऑल

विजेता – श्री राधा कृष्ण इंटर कॉलेज उसफार
उप विजेता जैन इंटर कॉलेज, चौरासी

बालक वर्ग ओवरऑल

विजेता जैन इंटर कॉलेज, चौरासी
उप विजेता जवाहर विद्यालय इण्टर कॉलेज रहे

कार्यक्रम का संचालन जनपदीय क्रीड़ा समिति के सचिव ,डॉक्टर पदम सिंह कौन्तेय द्वारा किया गया l
निर्णायक की भूमिका राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं निर्णायक श्री लखन कुंतल श्रीमती ममता राजपूत, सर्वेश सोलंकी , विनोद पाल, डीoकेo सिंह , अमित गौतम, राहुल शर्मा,महेंद्र सिंह, बलभद्र सिंह, जय प्रकाश,चंद्रशेखर ने निभाईl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments