Thursday, January 2, 2025
Homeन्यूज़मथुरा। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 16 बटालियन के द्वारा वृंदावन स्थित...

मथुरा। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 16 बटालियन के द्वारा वृंदावन स्थित कैंप कार्यालय पर वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।


सीआरपीएफ की 16 बटालियन के कमांडेंट नितिन कुमार की उपस्थिति में आयोजित हुए इस वृक्षारोपण अभियान में बड़ी संख्या में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर लगभग 200 वृक्ष लगाए गए जिसमें 16 वाहिनी के अधिकारियों एवं जवानों ने हिस्सा लिया।
16 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट के द्वारा इस अवसर पर वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज वृक्षारोपण प्रत्येक व्यक्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण हो चुका है। सभी की जीवन शैली पर्यावरण के अनुकूल बनाए रखने के चलते अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जानी चाहिए ताकि ग्लोबल वार्मिंग एवं बढ़ते प्रदूषण के दुष्प्रभावों को कम किया जा सके तो वही आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके, इसके लिए वृक्षारोपण महत्वपूर्ण आवश्यकता बन चुकी है।
इस अभियान के अवसर पर वाहिनी कमांडेंट नितिन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी दीपक कुमार,उप. कमा. राजेश कुमार राय के साथ अन्य अधिकारी और सीआरपीएफ के अन्य कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments