16 बटालियन सीआरपीएफ मथुरा द्वारा नितिन कुमार, कमाण्डेन्ट 16 बटालियन के दिशा निर्देशन में
दिनाँक 14 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक ”स्वच्छता ही सेवा“ अभियान के अर्न्तगत गणेशरा स्थित सीआरपीएफ कैम्प में दिनाँक 23 सितम्बर 2024 को ”सफाई मित्र सुरक्षा शिविर“ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर डा़ॅ0 मोहर सिंह (प्रोफेसर के0डी0 मेडीकल कॉलेज) के द्वारा सीआरपीएफ के सफाई मित्रों की मेडीकल चिकित्सा जाँच की गई एवं उनके द्वारा इन कर्मियों को साफ-सफाई के कार्य के दौरान स्वंय के स्वास्थ्य को बेहतर रखते हुए कार्य करने हेतु बचाव संबंधी सुझाव बताये गये एवं साथ ही आवश्यक दवाईयां भी वितरित की गई, सीआरपीएफ कमाण्डेन्ट नितिन कुमार, द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर कार्यक्रम के दौरान वाहिनी में पदस्थ सफाई कर्मचारियों द्वारा कैम्प परिसर ही नहीं अपितु कैम्प के आस-पास के क्षेत्र की साफ-सफाई व स्वच्छता को बेहतर बनाए रखने के लिए इन कार्मिकों की कार्य कुशलता एवं महे नत की भूरी-भूरी प्रशांसा की उनके द्वारा इन कार्मिकों का मनोबल को ऊंचा बनाए रखने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया। उनके द्वारा इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता के महत्व के बारे में भी बताया गया। इस आयोजन के दौरान वाहिनी कमाण्डेन्ट नितिन कुमार, दीपक कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), राजेश कुमार राय (उप0 कमा0), के साथ अन्य अधिकारीगण एवं डॉ. मोहर सिंह (प्रोफेसर के0डी0 मेडीकल कॉलेज) व बल के अन्य कार्मिक बडी संख्या में उपस्थित रहे।
सीआरपीएफ ने आयोजित किया सफाई मित्र सुरक्षा शिविर
- Advertisment -