Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़ऑपरेशन जागृति फेज 2 से महिलाओं को कराया अवगत

ऑपरेशन जागृति फेज 2 से महिलाओं को कराया अवगत

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना । अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन के द्वारा चलाये जा रहे आगरा ऑपरेशन जागृति फेज 2 अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देंशन में थाना बरसाना पुलिस टीम द्वारा लगातार कस्बे और आसपास के गॉवों में ग्राम चौपाल के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया और शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा ज़ोन के द्वारा ऑपरेशन जागृति अभियान फेज वन 1 नवम्बर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत 17 लाख जनमानस को जागरूक किया गया था। अभियान के सफलता पूर्वक होने पर अब इसे फेज 2 नाम से चलाया जा रहा है। । इसी अभियान के तहत नंदगांव में श्री कृष्ण चैतन्य इंटर कॉलेज में थाना बरसाना द्वारा महिलाओं और स्कूल की छात्राओं के साथ अभियान के संबंध में वार्ता की गई और उन्हें इस अभियान के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया । अभियान के बारे में थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया कि यह अभियान खासकर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है । अभियान के माध्यम से कहा गया कि थाना पर वास्तविक ही घटनाएं लिखवाए । मामूली वाद विवाद में महिलाओं को आगे नही आना चाहिए । इससे सामाजिक हानि होती है । महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों के दुरूपयोग व झूठे मुकदमे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया और किसी भी अनजान नंबर से आये हुए कॉल को अपनी कोई भी निजी जानकारी न दें और न ही आधार नम्बर और ओटीपी बताएं , क्योंकि ये लोग आपको लालच देते है और आपके खाते से पैसे उड़ा लेते है । यदि किसी के साथ इस प्रकार की घटना होती है तो तुरंत 1930 पर कॉल करें । चौपाल में सभी को उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारें में विस्तृत जानकारी दी गयी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments