Thursday, April 3, 2025
Homeशिक्षा जगतशैक्षणिक भ्रमण पर गए बच्चों ने देखा रामताल पार्क

शैक्षणिक भ्रमण पर गए बच्चों ने देखा रामताल पार्क

वृंदावन। वृंदावन पब्लिक स्कूल के कक्षा नर्सरी से द्वितीय तक के बच्चों ने शुक्रवार को सुनरख मार्ग स्थित रामताल का भ्रमण किया। जो कि सतयुग से सौभरि ऋषि की तपोस्थली माना जाता है। विद्यालय के लगभग 250 बच्चे भ्रमण पर गए। बच्चों ने वहां के हरे-भरे वातावरण में खूब जमकर मौज- मस्ती की तथा भिन्न-भिन्न प्रकार खेल खेलकर आनंद का लुफ्त उठाया और वहाँ के इतिहास से रूबरू हुए।


विद्यालय की प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने कहा कि इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों में मानसिक और बौद्धिक क्षमता का सर्वांगीण विकास करना था। समय-समय पर ऐसे आयोजन बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा बाहरी ज्ञान अर्जित करने में सहायक सिद्ध होते हैं ।
इस भ्रमण यात्रा में ज्योति शर्मा, प्रिया अग्रवाल, जागृति शर्मा , बृजनंदनी, पूजा तिवारी, भूमिका अरोड़ा, राधा प्रजापति शामिल रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments