देश प्रदेश के राजनेताओं ने वोटों के लिए अपराधियों का संरक्षणऔर उनके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही का विरोध किया जाना बंद नहीं किया तो देश, प्रदेश का करोड़ों उद्यमी, व्यापार तीव्र आन्दोलन को बाध्य होगा, तथा ऐसे राजनेताओं और पार्टियों को जनता के बीच बेनकाब करेगा, उक्त तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ सरकार द्वारा प्रदेश की प्रगति और विकास के हित एवम प्रदेश की शांति व्यवस्था तथा व्यापारियों एवं आम जनमानस की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाने तथा विगत में घटित गंभीर घटनाओं के दोषी कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न जनपदों की पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई किए जाने पर अपराधियों द्वारा दुस्साहसिक रूप से पुलिस बल पर भी हमले किए जाने के पश्चात मुठभेड़ में मारे जाने अथवा घायल हो जाने की घटनाओं को (पूर्व से ही अपराधियों को संरक्षण प्रदान करने वाले इतिहास के साक्षी) कथित राजनेतायों तथा राजनीतिक दलों के मुखियाओं द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की गई दंडात्मक पुलिस कार्रवाई को भी फर्जी तथा जातिगत विद्वेष का रूप दिए जाने के कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद होने की आशंका से देश प्रदेश की शांति व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है, देश के वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री रविकांत गर्ग ने राजनीतिक नेताओं और पार्टियों को कड़ी चेतावनी दी है कि उनके द्वारा अपराधी तत्वों को संरक्षण प्रदान किया जाना तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने को साजिश अथवा फर्जी मुठभेड़ बताया जाना जारी रहा तो व्यापारी समाज और संगठन ऐसे तत्वों के विरुद्ध आंदोलनत्मक कड़े कदम उठाने ऐसे सभी राजनेताओं के घिनौने चेहरों को बेनकाब करने को बाध्य होगा, उपरोक्त संदर्भ में श्री गर्ग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर गुंडा, अपराधी और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अभियान को प्रदेश के 3 करोड़ छोटे बड़े उद्यमी, व्यवसाई, कारोबारी, व्यापारियों की ओर से पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए अपराधी विरोधी अभियान को और तेज करने की मांग की है
मुख्यमंत्री से मिले भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग
RELATED ARTICLES
- Advertisment -