Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़ब्रह्मांड की जननी मां अम्बे के नौ रूपों की पूजा का महापर्व...

ब्रह्मांड की जननी मां अम्बे के नौ रूपों की पूजा का महापर्व है नवरात्रि : डॉ राजीव द्विवेदी

  • मिशन शक्ति अंतर्गत वृंदावन शोध संस्थान द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिताएं
  • विजयी छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

वृंदावन। वृंदावन शोध संस्थान द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत शारदीय नवरात्रि के अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भद्रवन, माँट, मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में 186 विद्यालयी बच्चों की नौ देवी स्वरूप-सज्जा, देवी लोकगीत गायन प्रतियोगिता, लोकनृत्य एवं लोकगाथा का आयोजन विद्यालय में किया गया।
संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव द्विवेदी ने कहा कि मिशन शक्ति अंतर्गत संस्थान प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित करता है। नवरात्रि शक्ति की उपासना, आध्यात्मिक ऊर्जा के संचय और ब्रह्मांड की जननी मां अम्बे के नौ रूपों की पूजा का महापर्व है, जो नौ रातों तक चलता है, जिसमें देवी दुर्गा द्वारा सन्निहित दिव्य स्त्री ऊर्जा का उत्सव मनाया जाता है।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ विद्यालयी छात्र छात्राओं द्वारा श्री गणेशा, ए गिरि नन्दिनी नृत्य एवं संस्कृत गीत नृत्य वीणावादिनी एवं भवानी अष्टकम् गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालयी छात्र छात्राओं द्वारा देवी के नौ स्वरूपों का नृत्य सहित प्रदर्शन किया गया एवं देवी लोक गीत गायन की प्रस्तुति दी गई। देवी लोक गीत गायन प्रतियोगिता में कक्षा 10 की शिवानी गौतम ने रात को रूको मइया सबेरे चले जाना हेतु प्रथम, कु. मधु ने पवन उड़ा कर ले गई रे माँ की चुनरिया हेतु द्वितीय एवं कु. नेहा ने मैंने मइया सजाई बरसात हो गई हेतु तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिवानी राघव, ज्योति, डॉली, लक्ष्मी आदि शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार डॉ. राजीव द्विवेदी, निदेशक, वृन्दावन शोध संस्थान द्वारा प्रदान किया गया।
प्रधानाचार्य अलका तिवारी, नम्रता यादव, डॉ. रोली तिवारी, ज्योति वर्मा, विनीता शर्मा, उषा यादव एवं सुरेन्द्र कुमार ने विद्यालय की ओर से तथा संस्थान से कार्यक्रम समन्वयक ममता कुमारी, उमाशंकर पुरोहित, शिवम शुक्ला एवं रनवीर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments