Thursday, April 10, 2025
Homeशिक्षा जगतसंस्कार युक्त बच्चे ही समाज और देश का नाम करते हैं रोशन...

संस्कार युक्त बच्चे ही समाज और देश का नाम करते हैं रोशन : कार्तिक

  • भारत विकास परिषद् ने आयोजित की राष्ट्रीय समूह गान, संस्कृत गान एवं लोकगीत प्रतियोगिता
  • प्रतियोगिता में हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय की छात्राएं रहीं प्रथम

वृन्दावन। भारत विकास परिषद वृन्दावन शाखा द्वारा राष्ट्रीय समूह गान,संस्कृत गान एवं लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न विद्यालयों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।
राधा रमन मंदिर के सेवायत आचार्य कार्तिक गोस्वामी ने कहा कि ऐसे संस्कृतिपरक कार्यक्रमों से बच्चों में संस्कार की नींव पड़ती है, और ऐसे संस्कार युक्त बच्चे ही अपने समाज और देश का नाम रोशन करते हैं।
मुख्य अतिथि बसेरा ग्रुप के चेयरमैन राम किशन अग्रवाल ने भारत विकास परिषद की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे देशभक्ति परक कार्यक्रमों से देशभक्ति की भावना का संचार परिषद हमारी युवा पीढ़ी में कर रही है। अध्यक्षता करते हुए पार्षद राधाकृष्ण पाठक ने कहा कि सस्वर एक सूत्र में देशभक्ति गान से बच्चों में देशभक्ति का जज्वा पैदा होता है और देश एवं समाज मे राष्ट्रीय एकता और सदभाव का वातावरण बनता है ।
प्रतियोगिता में हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता की ट्रॉफी प्राप्त की। इस प्रतियोगिता में कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर,सत्या देवी गर्ग सरस्वती विद्या मंदिर , इंडियन पब्लिक स्कूल , परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर ने भाग लेकर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विजेता टीम आगामी 17 अक्टूबर को आगरा में आयोजित प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष उमेश बंसल , प्रांतीय संयुक्त सचिव मनीष जैन, सचिव दीपक अग्रवाल , कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल आदि उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका लोक सीमा मोरवाल , सचिन ब्रजवासी, प्रिया गोस्वामी ने निभाई। संचालन आकाश शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन वृन्दावन शाखा अध्यक्ष विनय गोस्वामी ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments