- सीबीएसई बास्केटबॉल अंडर 19-गर्ल्स क्लस्टर में जीता कांस्य पदक
मथुरा। दयावती मोदी एकेडमी मेरठ में हुई सीबीएसई क्लस्टर बालिका बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के अण्डर-19 आयु समूह में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहली बार कांस्य पदक जीतकर समूचे मथुरा जनपद को गौरवान्वित किया है। इस आयु वर्ग का स्वर्ण पदक दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा तथा रजत पदक आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा ने जीता।
जानकारी के अनुसार दो से पांच अक्टूबर तक दयावती मोदी एकेडमी मेरठ में सीबीएसई क्लस्टर बालिका बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें 30 से अधिक स्कूलों की छात्राओं ने अपना खेल कौशल दिखाया। इस प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की अण्डर-19 टीम ने अपने शारीरिक शिक्षकों वोमेश और रेखा के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहली बार अपने स्कूल और मथुरा जनपद को कांस्य पदक दिलाया। टीम में शामिल भाव्या अग्रवाल, एंजल खंडेलवाल, जान्हवी चौधरी, आद्या सिंह, आन्या, शिवानी, भक्ति, मान्यता चौधरी, प्रिंसी, नव्या, युक्ति सिंह, अक्षरा माहेश्वरी, वंशिका अग्रवाल, गुलाल गोयल, अविका राहुल अग्रवाल ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक सफलता हासिल की।
प्रतियोगिता के समापन और पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एसडीएम सरधना महेश दीक्षित, विशिष्ट अतिथि पैरा एशियन गेम्स विजेता दीपेंद्र कुमार, बीएसए आशा चौधरी, सीबीएसई ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. आरपी सिंह, मनोचिकित्सक डॉ. पूनम देवदत्त आदि ने विजेता तथा उप विजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए खिलाड़ी बेटियों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने आरआईएस की छात्राओं को मेडल तथा ट्रॉफी प्रदान कर हौसला बढ़ाया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा हैं। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिमाग के सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने बास्केटबॉल में ऐतिहासिक सफलता हासिल करने पर छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में खेल मनोरंजन ही नहीं बल्कि शानदार करियर भी हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम टीमभावना नहीं सीख सकते लेकिन खेलों में सहभागिता से यह सम्भव है। श्री अग्रवाल ने आह्वान किया कि सभी बच्चे पढ़ाई के साथ ही खेलों को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने छात्राओं को शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा और खेल एक-दूसरे के पूरक हैं, लिहाजा प्रतिदिन खेलों को कुछ समय देकर हम स्वस्थ मन और निरोगी काया हासिल कर सकते हैं।