मथुरा। संस्कृति स्कूल आफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज में ‘फिजियोथैरेपी ओपीडी’ का शुभारंभ हुआ। संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने मंत्रोच्चार के मध्य विधिविधान से पूजन कर इस बहुप्रतीक्षित चिकित्सा पद्धति केंद्र का उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर डा. सचिन गुप्ता ने कहा कि संस्कृति आयुर्वेद मेडिकल कालेज और वेलनेस सेंटर में आने वाले मरीजों के द्वारा लगातार इच्छा व्यक्त की जा रही थी कि यहां एक ऐसा केंद्र भी होना चाहिए जहां फिजियोथैरेपी की व्यवस्था हो। वर्तमान जीवन शैली के चलते अक्सर लोगों को शरीर के विभिन्न अंगों में ऐसी दिक्ततें या दर्द हो जाते हैं जो लगते तो सामान्य हैं लेकिन बहुत तकलीफदेह होते हैं। अब यहां आधुनिक मशीनों और फिजियोथैरेपी विशेषज्ञों द्वारा इन तकलीफों का इलाज संभव हो सकेगा।
संस्कृति मेडिकल एंड एलाइड साइंस के विभागाध्यक्ष डा.आशीष चौहान ने बताया कि फिजियोथैरेपी ओपीडी में अनुभवी चिकित्सक पीठ दर्द, गर्दन का दर्द, कंधे की समस्याएं, डिस्क से जुड़ी समस्याएं, टेंडोनाइटिस, बर्साइटिस, मोच, अव्यवस्था, गठिया, डिस्क स्लिप फ्रैक्चर, कार दुर्घटना की चोटें फाइब्रोमायल्जिया, पुराने दर्द, श्वसन संबंधी विकार, दिमाग, तंत्र- तंत्रिकाओं से जुड़ी समस्याएं बच्चों और बुज़ुर्गों की उम्र से जुड़ी बीमारियां के लिए व्यायाम, मालिश, और शारीरिक उत्तेजनाओं जैसे गर्मी, ठंड, विद्युत धारा, या अल्ट्रासाउंड जैसे उपचार देंगे। उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपिस्ट, रोगियों को दर्द से राहत देने, बेहतर तरीके से चलने में मदद करने, और कमज़ोर मांसपेशियों को मज़बूत करने में मदद करते हैं। फिजियोथेरेपी से रोगियों को यह भी सिखाया जाता है कि वे अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए क्या कर सकते हैं।
इस मौके पर कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता के अलावा कुलपति प्रो.एमबी चेट्टी, डा. ब्रजवीर, डा. डिंपल, फिजियोथैरेपिस्ट विधिसिंह, प्रशासनिक अधिकारी विवेक श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित रहे।
संस्कृति स्कूल आफ मेडिकल साइंस में शुरू हुई ‘फिजियोथैरेपी ओपीडी‘
RELATED ARTICLES
- Advertisment -