- 5 लाख 51 हजार व एक बुलट मोटरसाइकिल पर होगी अंतिम कुश्ती
चौमुहां। श्रृष्टि रचियता ब्रह्मा जी की तपोस्थली चौमुहां में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन 17 अक्टूबर को होगा। कुश्ती दंगल में कई राज्यों के नामी गिरामी पहलवान अपने-अपने दावे पेचों की अजमाइसज करेंगे। समाजसेवी कालू पहलवान ने बताया कि चौमुहां में 18 सितम्बर के दिन बृह्मा जी मन्दिर पर लगने वाला मेला एवं कुश्ती दंगल बरसात होने के कारण स्थगित कर दिया गया था। अब 17 अक्टूबर के दिन चौमुहां विशाल कुश्ती दंगल आयोजित किया जा रहा है। कुश्ती दंगल में पंजाब,हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के पहलवान हिस्सा लेंगे। अंतिम कुश्ती पांच लाख 51 हजार रुपए और एक बुलट मोटरसाइकिल पर लड़ी जाएगी। दंगल के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण चौधरी व उनके प्रतिनिधि नरदेव चौधरी होंगे। दंगल कमेटी जोश सोर से तैयारियों में जुटी है।