चौमुहां। विहिप बजरंग दल व संघ के कार्यकर्ताओं ने खून की कमी से दम दौड़ने वालों के लिए एक अनोखी पहल की है। खून की कमी की वजह से अब किसी व्यक्ति की अकारण मौत नहीं होगी। पहल को साकार करने के लिए रक्तदाताओं ने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाने का निर्णय लिया है। विहिप ,बजरंग दल व संघ पदाधिकारियों ने निशुल्क क्रांतिकारी रक्तदान ग्रुप से जुड़ने की अपील भी की है।
इस सम्बंध में चौमुहां ब्लॉक के गांव अकबरपुर निवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चौमुहां खंड के संपर्क प्रमुख विष्णु हिन्दुस्तानी ने बताया कि उनका ढाबा अकबरपुर में के.डी मेडिकल हॉस्पिटल के सामने है। मरीज के साथ रहने वाले बहुत सारे लोग उनके ढाबा पर बैठकर रोते बिलखते दिखाई देते हैं। पूछने पर बताते हैं, कि हमारे मरीज में खून की कमी है। डॉक्टरों का कहना है कि वगैर खून के उनके मरीज की जान को जोखिम है। वह बताते हैं कि बड़ी मुश्किल से पैसों का इंतजाम कर मरीज का इलाज करा रहे हैं । अब खून देने के लिए कोई तैयार नहीं है। बताया कि कई मरीज तो खून की पूर्ति न होने की वजह से अस्पताल में ही तोड़ देते हैं। बताया कि उनके इस दुख-दर्द को देखकर कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से कई लोगों को रक्त देकर उनकी जान बचाई है। लेकर अब हमने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल खंड अकबरपुर प्रखंड चौमुहाँ और गौ रक्षक दल अकबरपुर ,चौमुहाँ ,छाता, जैंत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चौमुहाँ खंड की टीमों ने कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक बैठक की और उसमे एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का फैसला लिया गया। कुमर सैन सिसोदिया ने सोशल मीडिया ग्रुप का नाम क्रांतिकारी रक्तदान ग्रुप नाम दिया। और संकल्प लिया गया कि अब हमारे मथुरा में कोई भी भाई-बहन खून की कमी से दम नहीं तोड़ेगा। कहा कि 9719863923,9627994477,9012187297 दिए गए नम्बरों पर फोन करके रक्तवीर उनके ग्रुप से जुड़कर लोगों की जान बचाने में सहयोगी बने। साथ ही जिन्हें रक्त की आवश्यकता हो वह भी इन नम्बरों पर फोन करके निःशुल्क रक्तदान की सेवा ले सकते हैं। चौमुहाँ प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये ईश्वरीय कार्य है ऐसे कार्य हर जिले में होने चाहिए। उन्होंने निवेदन किया कि यह मुहिम हर जिले में चलाई जानी चाहिए जिससे कि कोई भी भाई बहन खून की कमी से अकारण काल के गाल में न समाए, हर जरूरतमंद का भला किया जा सके । इस अवसर पर पर राणा वीर बहादुर,धर्मा लंबरदार,सुरेश राठौर,मुरारी राठौर,भरत सिंह प्रधान,लाडला राजपूत,गौरव सिंघल,पवन राजपूत,रोहतास,घनश्याम गौ सेवक,महेश सिसोदिया,शिवजी सिसोदिया,राशन ठाकुर,कन्हैया सिंह,सतीश गौ सेवक,तेज प्रताप डॉ भूप सिंह तोमर,रामबाबू शर्मा,सुदामा गौ सेवक,डॉ करण पवार,नरेंद्र सिसोदिया,हरिमोहन उपाध्याय,परशुराम बघेल,प्रेम ऑटो,सोनू सिंह,अजीत मेडिकल,प्रखंड मंत्री लक्ष्मण सिंह,जिला संगठन मंत्री योगेश पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।
क्रांतिकारी रक्तदान ग्रुप दिलायेगा जरूरतमंदों को निःशुल्क रक्त
RELATED ARTICLES
- Advertisment -