Sunday, October 20, 2024
Homeन्यूज़खेलरणजी ट्रॉफी में मथुरा के जगदीश अग्रवाल ने की धमाकेदार शुरुआत, मग़र...

रणजी ट्रॉफी में मथुरा के जगदीश अग्रवाल ने की धमाकेदार शुरुआत, मग़र शतक से चूके

क्रिकेट अकैडमी फॉर एक्सीलेंस मथुरा के जगदीश अग्रवाल का चयन अरुणाचल प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम में हुआ है, मथुरा के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि सीएई मथुरा से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए hai, उनका पहला रणजी ट्रॉफी मैच 18 अक्तूबर से 21 अक्टूबर तक अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम पर मिज़ोरम के ख़िलाफ़ चल रहा है, जिसमें मिज़ोरम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 247 रन बनाए, जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 252 रन बना कर 5 रन की बढ़त बना ली, जिसमें जगदीश अग्रवाल ने पहली गेंद से ही आक्रमक रुख अपनाया और अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच की शुरुवात ही चौका लगाकर की, अपनी दूसरी गेंद पर भी उन्होंने चौका लगाया और तीसरी गेंद पर ही छक्का लगा कर अपने इरादे जाहिर कर दिए, उन्होंने मात्र 98 गेंदों पर 12 चौके और 2 गगनचुम्बी छक्के लगाते हुए महत्पूर्ण 87 रन जोड़े और टीम को बढ़त दिलवाने में महत्पूर्ण भूमिका अदा की, सीएई के डायरेक्टर जोरावर सिंह ने बताया कि जगदीश मथुरा का बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाज है, उनके रणजी ट्रॉफी सिलेक्शन से और उनके प्रदर्शन से सभी बहुत खुश है, एनसीए स्पेशलिस्ट कैलाश सोलंकी ने कहा कि वो बहुत धाकड बल्लेबाज है और वैसे ही रणजी ट्रॉफी में शुरुआत भी की है, शतक से चूकने का दुख भी है, पर अभी दूसरी पारी आना बाकी है जिसमें वो पक्का शतक लगाएगा, जगदीश अग्रवाल के बड़े भाई जगत नारायण अग्रवाल ‘ प्रशांत’
पू.सदस्य – क्षेत्र पंचायत राया मथुरा ,प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन (उत्तर प्रदेश) और माताजी मिथलेश अग्रवाल ( सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर्ड) ने बताया कि वो बहुत ही मेहनती है, बचपन से ही भारतीय टीम में खेलने का सपना देखा है, जिसकी पहली सीढ़ी आज रणजी ट्रॉफी के रूप में उसको मिली है, उसकी मेहनत का फल उसको मिल रहा है, मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती है जिसका ये उदाहरण है, पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पडी है, उसको अब अपना हुनर दिखाने का प्लेटफॉर्म मिल गया है, जगदीश अग्रवाल ने भी फोन पर बताया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, अगर क्रिकेट का हुनर है तो आप परिश्रम करते रहिए एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलेगी, साथ ही उन्होंने अपने स्वर्गीय पिताजी, गुरूजनों, मित्रों, अपने परिवार और समस्त ब्रजवासियो का धन्यवाद किया जिन्होंने मुझ पर हमेशा विश्वास बनाए रखा। रणजी ट्रॉफी बीसीसीआई के द्वारा करवाए जाने वाला सबसे बड़ा डोमेस्टिक टूर्नामेंट होता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments