वृंदावन। 35 वीं अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता जो कि 14 से 17 अक्टूबर तक सरस्वती विद्या मंदिर, मुखर्जी नगर, देवास (मप्र) में आयोजित हुई। जिसमें हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय की 7 छात्राओं ने सहभागिता की।
प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने बताया कि प्रथम स्थान पर तानिया प्रजापति, अनन्या गोला, द्वितीय स्थान पर नन्दिनी, वैष्णवी, अराधिका व दीक्षा तथा तृतीय स्थान पर रितिका रहीं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में चयनित होने के लिए छात्राओं ने विद्यालय स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर अपनी शानदार प्रदर्शन क्षमता का परिचय दिया। छात्राओं ने कराटे के अपने उत्कृष्ट कौशल और कठोर अभ्यास से यह सिद्ध किया कि समर्पण और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दोनों छात्राएँ तानिया व अनन्या आने वाली एसजीएफआई प्रतियोगिता में 11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक लुधियाना, पंजाब में सहभागिता करेंगी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, बाँके बिहारी शर्मा, विश्वनाथ अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, उमेश चंद शर्मा, मंयक मृणाल, महेश अग्रवाल आदि ने विजयी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए विजयश्री का आशीर्वाद दिया।
एस जी एफ आई कराटे प्रतियोगिता में छात्राओं तानिया व अनन्या का हुआ चयन
RELATED ARTICLES
- Advertisment -