Tuesday, October 22, 2024
Homeशिक्षा जगतहनुमान प्रसाद धानुका के आचार्यों ने आर्ट इंटीग्रेशन कार्यक्रम में प्रस्तुत किए...

हनुमान प्रसाद धानुका के आचार्यों ने आर्ट इंटीग्रेशन कार्यक्रम में प्रस्तुत किए शोध पत्र

  • सीबीएसई द्वारा तमिलनाडु में आयोजित किया गया कार्यक्रम
  • भारत समेत दुबई, सिंगापुर, नाइजीरिया तथा केन्या आदि देशों से आए प्रतिनिधियों ने की सहभागिता

वृंदावन। सीबीएसई द्वारा आर्ट इंटीग्रेशन पर आधारित कार्यक्रम कला संगम 2024 का आयोजन 17 से 18 अक्टूबर को मदुरई, तमिलनाडु में किया गया।
जिसमें हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के दो आचार्यों ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस कार्यशाला में संपूर्ण भारत से लगभग 760 प्रधानाचार्य तथा आचार्यों ने सहभागिता की। साथ ही दुबई, सिंगापुर, नाइजीरिया तथा केन्या आदि देशों के भी प्रतिनिधि कार्यशाला में उपस्थित रहे।


विद्यालय से गणित विभाग के प्रमुख के. के. तिवारी ने “ज्यामितीय संरचनाओं का स्थापत्य कला में उपयोग” तथा आधुनिक संरचनाओं में ज्यामितीय की उपयोगिता, विद्यालय के विज्ञान विभाग के प्रमुख योगेश कुमार सैनी ने विज्ञान में “गौरैया के घर बनाने की कला एकीकरण के माध्यम से सीखने” पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया इन शोध पत्रों की कार्यशाला में भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, रेखा माहेश्वरी, उमेश चंद शर्मा, विश्वनाथ अग्रवाल, कमल खण्डेलवाल, भरत शर्मा आदि ने दोनों आचार्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments