Wednesday, October 23, 2024
Homeशिक्षा जगत’जीएलए विश्वविद्यालय में लीडरशिप समिट कौशल विकास पर होगी चर्चा’

’जीएलए विश्वविद्यालय में लीडरशिप समिट कौशल विकास पर होगी चर्चा’

  • जीएलए में आयोजित लीडरशिप समिट में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु विद्यार्थियों से होंगे रूबरू

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में 26 अक्टूबर को “लीडिंग दा फ्यूचरः पॉवर ऑफ अपस्किलिंग एंड रीस्किलिंग“ थीम पर एक विशेष लीडरशिप समिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश की जानी-मानी कंपनियों से जुड़े 100 से अधिक उच्च पदस्थ अधिकारी शिरकत करेंगे। इसके अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने भी विद्यार्थियों से रूबरू होने के लिए सहमति दी है।

यह आयोजन विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय, विधि संकाय और कम्प्यूटर अभियांत्रिकी संकाय द्वारा ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग एवं इंडियन कॉउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च के विशेष सहयोग से सम्मलित रूप से किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए प्रबंधन संकाय के निदेशक प्रो. अनुराग सिंह, विधि संकाय अधिष्ठाता प्रो. सोमेश धमीजा एवं कंप्यूटर अभियांत्रिकी संकाय अधिष्ठाता प्रो. अशोक भंसाली ने बताया कि समिट का उद्देश्य न केवल उद्योग की वर्तमान चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करना है, बल्कि विद्यार्थियों को उन आवश्यक पहलुओं से भी रूबरू करवाना है, जो उन्हें भविष्य में रोजगार के लिए तैयार करेंगे। समिट के अंतर्गत दिनभर में विभिन्न सत्रों के दौरान आमंत्रित विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। इनमें उद्योग जगत के वर्तमान हालातों, तकनीकी उन्नति, और स्थायी विकास के पहलुओं पर गहन चर्चा शामिल होगी जो कि विद्यार्थियों को समसामयिक ज्ञान प्रदान करेंगी।

उन्होंने आगे कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से अपने विद्यार्थियों को उद्योग जगत के साथ जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे एक सफल और समृद्ध भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें। यह समिट विद्यार्थियों और उद्योग जगत के बीच संवाद का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी, जिससे वे अपने विचारों और दृष्टिकोणों को साझा कर सकेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, सीईओ नीरज अग्रवाल, सीएफओ विवेक अग्रवाल, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह समेत विश्वविद्यालय के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने आयोजन समिति को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धन करेगा, बल्कि विद्यार्थियों के करियर विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।

इस समिट में भागीदारी को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन में बतौर अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ शिरकत करने वालों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ऋषि हुड विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुरेश प्रभु, मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सलिल लाल, मरेडियम सॉल्यूशंस के सीईओ शंकर कंम्बम, कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया के निदेशक (विधि) एवं केन्द्रीय जनसूचना अधिकारी डा. केडी सिंह, टेली सॉल्यूशंस के सीएचआरओ डा. नागना गौडा एसजे, केपीएमजी के टेलेंट एक्यूजीशन हेड मीसल, मोबाइलपे ई-कॉमर्स के एमडी एवं सीईओ श्रीकृष्ण चौधरी सहित असेंचर, केपीआईटी, टेक महिंद्रा, टौरी हैरिस, एलजी, सोपरा स्टेरिया, इंफोगेन, एक्मे सोलर होल्ड़िंगस, एचडीएफसी, ए यू स्माल फाइनेंस बैंक, इंडिया टुडे, शॉपक्लूज, सोमानी सरेमिक्स, आरबीएल बैंक, वीवीडीएन, ओरिएंट, यूनिवर्सल मैप प्रोजेक्ट्स एंड इंजिनीरिंग सर्विसेज, लीडस्क़वार्ड, एनिक्स सिस्टम्स, फिटेलो, डीएलएफ साइबर सिटी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, हम्मूराबी एंड सोलोमन पार्टनर्स, लूथरा एंड लूथरा इत्यादि समेत देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments