Wednesday, October 30, 2024
Homeन्यूज़रेलवे की लचर कार्यप्रणाली से नाराज़ ग्रामीणों ने आंतरिक सुरक्षा टीम की...

रेलवे की लचर कार्यप्रणाली से नाराज़ ग्रामीणों ने आंतरिक सुरक्षा टीम की ट्रेन को घेरा

  • काफी समय से अधूरा पड़ा है जैंत-राधाकुंड रोड़ पर स्थित रेलवे का भूमिगत पुल

चौमुहां। जैत-राधाकुंड रोड़ पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर काफी समय रोड़ बंद होने से परेशान ग्रामीणों ने प्रयागराज से आए अधिकारियों की एक बोगी की स्पेशल ट्रेन को घेरकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल व मुख्य कार्यालय प्रयागराज की आंतरिक सुरक्षा टीम ने गुरुवार को सुनियोजित आंतरिक सुरक्षा के तहत वृंदावन रोड़ -अझई रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित गेट नम्बर 534 जैत-सहार बरसाना मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर- 534 पर रेलवे लाइन के निरीक्षण करने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो वह गेट नम्बर 534 पर पहुंच गए। ग्रामीणों के पहुंचने से पूर्व ही अधिकारीगण निरीक्षण करके एक डिब्बे की स्पेशल ट्रेन में बैठ चुके थे। ट्रेन के रवाना होने से पहले ही उसे घेर लिया। ग्रामीणों के आक्रोशित शोर को सुनकर मथुरा जंक्शन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर आलोक मिश्रा नीचे उतर कर आए और ग्रामीणों के ज्ञापन को लेकर समस्या को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं समाज कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव दीवान सिंह राजपूत ने बताया है कि रेलवे क्रॉसिंग गेट 533 के 2015 से आज तक लंबित पड़े भूमिगत पुल के कारण दुखी ग्रामीणों को जैसे ही मुख्य कार्यालय प्रयागराज की आंतरिक सुरक्षा टीम के निरीक्षण में आने की खबर मिली तो आनन फानन में क्रॉसिंग गेट नम्बर 533 राधाकुंड मघेरा रोड़ के बन्द हो जाने से परेशान किसान व ग्रामीण ने गेट नंबर 534 सहार बरसाना मार्ग पर पहुंचकर निरीक्षण में आए हुए उच्च अधिकारियों से मिलने की आवाज उठाते हुए आंतरिक सुरक्षा टीम वाहन का घेराव किया, अंदर बैठे उच्च अधिकारियों ने परेशान ग्रामीणों से खुद न मिलते हुए मथुरा के ही एडीएन सहायक श्री मिश्रा जी को हमारी समस्या सुनने के लिए गाड़ी से नीचे भेजा। उन्होंने ग्रामीणों को जल्दी ही गेट नंबर 533 मघेरा राधाकुंड रोड़ के लंबित पड़े निर्माण को शीघ्र पूरा करने के लिए आश्वासन दिया है। शिकायत पत्रों की सभी प्रति देते हुए आक्रोशित भीड़ निरीक्षण में आए हुए उच्च अधिकारी से मिलने की आवाज उठाती रही। रेलवे के मथुरा अधीनस्थ अधिकारियों को 533 के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की प्रार्थना की और साथ ही चेतावनी दी कि अन्यथा उग्र ग्रामीण गेट नंबर 533 के बन्द मार्ग को स्वयं खोलने को मजबूर हो जायेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं समाज कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय सचिव दीवान सिंह राजपूत, सोहनलाल , कंचन सिंह, तुलसीदास, बलवंतसिंह, मोहन सिंह, सोनू ठाकुर, हीरा सिंह पहलवान, भीकम सिंह, मक्को महाशय, कुंवर बलवंत सिंह, जगबीर सिंह, गोपाल सिंह आदि गणमान्य किसान और ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments