Wednesday, October 30, 2024
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)राधा कृष्ण विवाह स्थल ( भांडीर वट)में पहुँची राधा रानी ब्रज यात्रा

राधा कृष्ण विवाह स्थल ( भांडीर वट)में पहुँची राधा रानी ब्रज यात्रा

रिपोर्ट राघव शर्मा
बरसाना बालहारा से यमुना पार करने के लिए वृंदावन से बहुतसारे स्टीमर बुलायेगये जिनके द्वारा कई घंटों में यमुना पार हुए 12 से 15 हज़ार यात्री।यमुना के दोनों किनारे रंग विरंगे परिधानों में खड़े यात्री एसे लग रहे थे मनों कोई दिव्य पुरुष यमुना महा रानी की स्तुति कर रहे हों ।
यमुना के डूब क्षेत्र से चलकर श्याम वन की परिक्रमा करते हुए वंशी वट में यात्री पहुँचे ।यहाँ तापोलींन संतों के भी दर्शन का लाभ मिला । श्याम कुंड के दर्शन भी किए । वंशी वट में यात्रा का संत श्री वृंदावन दास जी ने भव्य स्वागत किया ।मान बिहारी लाल की आरती उतारी और सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया। अंत मे भांडीर वट की पावन धरा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ । यह वही पावन भूमि है जहां राधा माधव का विवाह श्री ब्रह्माजी ने विधिवत संपन्न कराया था ।ब्रह्म वैवर्त पुराण और गर्ग संहिता मैं यह बात स्पष्ट की गई है बाबा नर सिंह दास बाबा ब्रज शरण दास ब्रज दास राधा कान्त शास्त्री नीलमणि दास पंडित रामा शंकर दुबे आदि यात्रा का संचालन कर रहे थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments