Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षा जगतदीपों की जगमग से चमका वी पी एस

दीपों की जगमग से चमका वी पी एस

वृंदावन। त्योहार, उत्सव या पर्व जहाँ एक ओर हमें हमारी संस्कृति से परिचित कराते हैं वहीं जीवन की नीरसता को भी खत्म करते हैं । ऐसे ही भावों से ओतप्रोत हो मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें समस्त विद्यालय परिसर खुशी व प्रसन्नता के भावों से सराबोर हो गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। जिनमें नृत्य, नाटिका, रामलीला, राम भजन इत्यादि शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत विभाग के निर्देशन में तैयार संपूर्ण रामायण का पद रूप में गायन किया गया जिसमें लव -कुश के रूप में आनंद सोनी के साथ समस्त समूह के छात्रों ने ‘हम कथा सुनाते राम सकल गुण राम ‘की से हुआ। तत्पश्चात समस्त छात्राओं ने अपने-अपने नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं ।जिसमें समस्त परिकर को तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान कर दिया। नृत्य कलाकार के रूप में नेहा, विधि, रिया, नेहा, खुशी नंदिनी ,राधिका विशाल निकिता यशिका क शिका हार्दिक तृप्ति आदि छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय उपशास्त्रीय गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर अपनी कला के अद्भुत रंगों को बिखरे। तत्पश्चात कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार राम कथा का मंचन किया गया जिसमें बाल कांड से लेकर अयोध्या कांड तक समस्त रामायण को मंच पर दर्शाया गया जिसमें हर्ष, नंदिनी, मोहन, प्रशांत कुमार ,शशांक ,जी निशा यामिनी टिंकल पूनम भूमि नेहा श्वेता ऋषि प्रद्युम्न तरुण, पवन आदि ने रामायण के महत्वपूर्ण पात्रों के किरदारों को जीवित कर दिया जिसे आशी अग्रवाल के निर्देशन में तैयार किया गया। इस अवसर पर सीमा पाहुजा ने छात्रों को इस पांच दिवसीय त्यौहार को मनाने के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला । इसी श्रृंखला में कक्षा पी जी से बारहवीं तक के सभी छात्र रंगीन परिधान में विद्यालय आए । प्रार्थना सभा में भगवान श्री राम के भजन ‘मेरे घर राम आएंगे के: साथ किया गया तत्पश्चात छात्रों ने अपने पसंदीदा गीतों का नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया नृत्य की विशेष परिस्थितियों ने उपस्थित बच्चों में गुरुजनों का मन मोह लिया साथी बच्चों के लिए रंगोली दिया डेकोरेशन थाली डेकोरेशन झालर मेकिंग और क्ले द्वारा लक्ष्मी गणेश मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद डा .ओम जी ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि हमारा भाग्य हमारे अच्छे कर्मों से परिभाषित होता है इसलिए हमेशा जीवन में सही काम करने चाहिए। हमें भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने मन के अंधकार को दूर करके ज्ञान के प्रकाश का दीपक जलाना चाहिए । इस उत्सव पर दीपावली का त्योहार सुरक्षित तरीके से मनाने की सलाह दी व पर्यावरण बचाने के लिए दीपावली पर आतिशबाजी न करने की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में सीमा पाहुजा निधि गौर , शालू अग्रवाल, जूही मिश्रा अंजना शर्मा अशोक सैनी भारत भूषण प्रिया अग्रवाल दिनेश ,शिवानी वर्मा,देवांश सिंह आदि के साथ समस्त वी पी एस परिवार की उपस्थिति सराहनीय रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments