Friday, November 1, 2024
Homeशिक्षा जगतप्राथमिक विद्यालय बाद मथुरा में श्री रामलीला मंचन एवं दीपोत्सव कार्यक्रम

प्राथमिक विद्यालय बाद मथुरा में श्री रामलीला मंचन एवं दीपोत्सव कार्यक्रम

प्राथमिक विद्यालय बाद मथुरा में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया।श्री राम जी के वनवास से लेकर अयोध्या वापस आने तक के सुंदर दृश्यों को नन्हे बच्चों द्वारा बहुत सुंदर एवं अद्भुत प्रस्तुति से मंचित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति को जानना और अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश देना था । ग्रामीणों द्वारा लंका विजय कर अवधपुरी लौटे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के स्वागत में दीपों को जलाकर पूजा अर्चना की गई। सभी ने चहुं ओर से पुष्पवर्षा की। रामलीला की सवारी संपूर्ण ग्राम में निकाली गई। ग्राम वासियों ने मंगल गीत गाते हुए प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक श्री राजेंद्र बाबू जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय एवं खंड शिक्षा अधिकारी महोदय मथुरा, श्रीजी मंदिर बाद के महंतजी का पूर्ण रूपेण सहयोग एवं आशीर्वाद मिला। खंडशिक्षा अधिकारी महोदय राकेश कुमार जी द्वारा बच्चों को परितोषक देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम संचालिका प्रधानाध्यापिका नीरज मथुरिया की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। छात्र कलाकार भानु, हनी, भावना, विजय, अभिजीत,कुलदीप, चंद्रकांत, दुष्यंत ठाकुर ने अपने उच्च कोटि के अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोगी गुड्डी शर्मा, हसमत, कुसुम देवी, सुषमा देवी, भूरी, रजनी, अंजलि, आदि रहे। सफल आयोजन हेतु निर्माता निर्देशक रहीं नीरज मथुरिया प्रअ की अतिथियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments