Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षा जगतछात्रा आभा शर्मा का एस जी एफ आई बुशु प्रतियोगिता में हुआ...

छात्रा आभा शर्मा का एस जी एफ आई बुशु प्रतियोगिता में हुआ चयन

  • अखिल भारतीय बुशु प्रतियोगिता में आभा शर्मा प्रथम और दीपिका रही द्वितीय

वृंदावन। 35वीं अखिल भारतीय बुशु प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर, भरतगढ़, दतिया (मप्र) में आयोजित हुई। जिसमें हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय की 2 छात्राओं ने सहभागिता की। प्रथम स्थान पर आभा शर्मा, द्वितीय स्थान पर दीपिका ने स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में चयनित होने के लिए छात्राओं ने विद्यालय स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर अपनी शानदार प्रदर्शन क्षमता का परिचय दिया। छात्राओं ने बुशु के अपने उत्कृष्ट कौशल और कठोर अभ्यास से यह सिद्ध किया कि समर्पण और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आभा शर्मा एस जी एफ आई प्रतियोगिता में दिसम्बर 2024 में दिल्ली में सहभागिता करेंगी।
छात्रा की सफलता में विद्यालय की शारीरिक आचार्य मेघा गौतम का सहयोग रहा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, विश्वनाथ अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, उमेश चंद शर्मा, कमल खंडेलवाल, भरत शर्मा आदि ने विजयी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए विजयश्री का आशीर्वाद दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments