Wednesday, November 13, 2024
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)सनातन धर्म संसद के लिये हुआ भूमि पूजन, किया सुंदरकाण्ड का पाठ

सनातन धर्म संसद के लिये हुआ भूमि पूजन, किया सुंदरकाण्ड का पाठ

  • भागवत कलशों के साथ 15 को निकलेगी सनातन यात्रा
  • 16 नवम्बर को सनातन धर्म संसद में जुटेंगे देशभर के संत और सनातनी
  • सनातन बोर्ड के गठन को लेकर देवकीनंदन महाराज ने बुलाई है सनातन धर्म संसद

वृंदावन/दिल्ली । 16 नवम्बर को होने वाली सनातन धर्म संसद’l के लिये भूमि पूजन कर धर्मध्वजा स्थापित की गयी है । ध्वजपूजन पश्चात सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया । विशाल आयोजन के लिये बड़ी संख्या में कारीगर पण्डाल एवं मुख्य मंच बनाने में लगे हैं । धर्म संसद से पूर्व सनातन न्यास फाउन्डेशन के अध्यक्ष देवकीनंदन महाराज भागवत सनातन यात्रा निकालेंगे। वहीं 16 नवम्बर को बड़ी संख्या में देशभर से संत-कथाकार एवं सनातनी दिल्ली पहुँचेगें ।
आपको बताते चलें कि देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज द्वारा वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड के गठन, श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण जैसे विषयों के साथ सनातन धर्म पर हो रहे कुठारघातों पर रणनीति तय करने के लिये संत-कथाकार एवं सनातन धर्मालम्बियों की एक सनातन धर्म संसद बुलाई गयी है ।
रविवार को पश्चिमी घोंडा दिल्ली में करतार नगर के सामने यमुना खादर चौथा-पांचवां पुस्ता रोड स्थित आयोजन स्थल पर महामंण्लेश्वर संत नवल किशोर दास महाराज, महामंडलेश्वर पाताल पुरी, वेद मूर्ति नंद महाराज एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ आयोजन समिति सदस्यों ने भूमि पूजन कर धर्म ध्वजा स्थापित की । समिति सदस्यों ने सुंदर काण्ड का पाठ कर आयोजन की सफलता की कामना की । प्रचार-प्रसार के लिये ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखायी ।
सनातन न्यास फाउन्डेशन के सचिव विजय शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि न्यास के अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज 15 नवम्बर को सनातन यात्रा निकालेंगे । 16 को सनातन धर्म संसद का आयोजन होगा, जिसमें देशभर से संत-कथाकार सनातन बोर्ड की आवश्यकता पर अपने विचार रखेंगे । इसके पश्चात 17 से 23 नवम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। कहा कि आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं । विशाल पण्डाल एवं मंच के लिये एमपी, हरिद्वार, आगरा से 250 से अधिक कारीगर कार्य कर रहे हैं । आयोजन की व्यवस्थाओं एवं प्रचार-प्रसार के लिये 5 हजार कार्यकर्ता बनाये गये हैं ।
इस कार्यक्रम में अवधेश दास महाराज, वेद व्यास शास्त्री, क्षेत्रीय विधायक अजय महावर एवं निगम पार्षद छाया गौरव शर्मा, पार्षद रेखा रानी, शैलेश सिंघल, शेरा राम भादू , मुकेश पाण्डेय, भू प्रकाश शर्मा, सूरज बंसल, वीर सिंह, नीरज एवं आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments