Wednesday, November 13, 2024
Homeशिक्षा जगतकिसी भी कार्य की सफलता के लिए आत्मविश्वास और निडरता जरूरी :...

किसी भी कार्य की सफलता के लिए आत्मविश्वास और निडरता जरूरी : बेतकेकर

  • परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय में हुआ सेमिनार का आयोजन
  • छात्र छात्राओं को दिए शैक्षणिक विकास तथा अध्ययन कौशल में वृद्धि के टिप्स
  • कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने की सहभागिता

वृंदावन। गौशाला नगर स्थित परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक विकास तथा अध्ययन कौशल में वृद्धि के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विद्या भारती ब्रज प्रदेश के मथुरा संकुल के विद्यालयों ने भाग लिया। सेमिनार को संबोधित करते हुए विद्या भारती के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप बेतकेकर ने कहा कि शिक्षक को अपने विषय को कक्षा में बहुत ही सरल और सहज ढंग से प्रस्तुत करना चाहिए। शिक्षण में छात्र की सक्रियता बहुत जरूरी है। आनंदपूर्वक सीखना समय की मांग है। दो चरणों में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम चरण में विभिन्न विद्यालयों से आए छात्रों को संबोधित करते हुए श्री बेतकेकर ने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए आत्मविश्वास और निडरता जरूरी है। उन्होंने एक महिला का उदाहरण देते हुए कहा कि उसके हाथ नहीं होने के बावजूद वह हवाई जहाज उड़ाती है। वह सारे काम अपने पैरों से ही करती है। उन्होंने एक अन्य व्यक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि उसके न हाथ हैं और न ही पैर, फिर भी वह सारे अद्भुत काम करता है। इसलिए हमें हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। छोटे-छोटे महत्वपूर्ण कार्यों को अच्छे से करना आदत बन जाती है और फिर आदतें हमारे संस्कार बन जाती हैं, इसलिए हमें सभी छोटे-छोटे व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक कार्यों को अच्छे से करना चाहिए। रात को सोने से पहले अपने दांतों को ब्रश करना, नियमित स्नान करना, अपने कपड़ों को व्यवस्थित रखना, अपने कमरे को व्यवस्थित रखना आदि का अभ्यास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल अच्छा है लेकिन अत्यधिक इस्तेमाल हानिकारक है। बाजार में रेडीमेड खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं। घर का बना खाना और पेय ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
द्वितीय चरण में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं आचार्यों को संबोधित करते हुए श्री बेतकेकर ने शिक्षण में आकर्षण और रोचकता का समावेश करने की आवश्यकता पर बल दिया और अनेक प्रयोगों एवं क्रियाकलापों को प्रयोगात्मक रूप से प्रदर्शित करते हुए छात्रों के लिए शिक्षण को सरल स्वीकार्य एवं उपयोगी बनाने की कला को विकसित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक शिवेंद्र कुमार गौतम ने की। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश पांडे ने किया। कार्यक्रम में रामकली देवी सरस्वती विद्या मंदिर, केशवधाम सरस्वती विद्या मंदिर, श्यामसुंदर धानुका सरस्वती विद्या मंदिर, हनुमान प्रसाद धानुका, सत्यादेवी गर्ग और सरस्वती विद्या मंदिर, छाता इत्यादि विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सेमिनार के प्रश्नोत्तर सत्र में अपनी जिज्ञासाओं को भी रखा जिसका श्री बेतकेकर ने कुशलता पूर्वक समाधान किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों में लोकेश्वर प्रताप सिंह, शशांक तिवारी, नरेंद्र दत्त शर्मा, विजय लक्ष्मी सावंत आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments