Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षा जगतनॉलेज शेयरिंग ट्रिप से लौटे राजीव एकेडमी के विद्यार्थी

नॉलेज शेयरिंग ट्रिप से लौटे राजीव एकेडमी के विद्यार्थी

  • एमसीए के छात्र-छात्राओं ने 4अचीवर्स कम्पनी में सीखीं सॉफ्टवेयर की गूढ़ बातें

मथुरा। शैक्षिक भ्रमण छात्र-छात्राओं के समग्र बौद्धिक विकास का मूलमंत्र है। कोई भी शैक्षिक यात्रा शिक्षकों को छात्र-छात्राओं के व्यवहार तथा प्रवृत्तियों को देखने-समझने में बहुत मदद करती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विगत दिवस राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के एम.सी.ए. के विद्यार्थियों को नोएडा स्थित 4अचीवर्स कम्पनी ले जाया गया। नॉलेज शेयरिंग विजिट से लौटे छात्र-छात्राओं ने इसे उपयोगी बताते हुए कहा कि उन्हें इस शैक्षिक भ्रमण में सॉफ्टवेयर से जुड़ी ऐसी बातें सीखने को मिलीं जोकि इससे पहले उन्हें नहीं मालूम थीं।
छात्र-छात्राओं को नोएडा स्थित 4अचीवर्स कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि यह कम्पनी युवाओं को सॉफ्टवेयर से जुड़ी गूढ़ बातों का प्रशिक्षण देती है। आज के समय में सॉफ्टवेयर पेशेवरों की बढ़ती मांग को देखते हुए कम्पनी ने भारत के प्रमुख शहरों ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, नई दिल्ली, इन्दौर, गुरूग्राम, चण्डीगढ़, देहरादून आदि में अपने प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किये हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि नौकरियां अच्छे युवाओं को मिलें इसके लिए कम्पनी छात्र-छात्राओं के लिए सहायक भूमिका में है। अधिकारियों ने बताया कि 4अचीवर्स कम्पनी आईटी क्षेत्र की ऐसी अग्रणी प्रशिक्षण कम्पनी है जो तेजी से बढ़ते अनालिटिक्स क्षेत्र में विभिन्न विषयों पर व्यावहारिक उच्च गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण देती है।
कम्पनी में शीर्ष प्रौद्योगिकी स्कूलों के सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शकों तथा उद्योग जगत के पसंदीदा विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को प्रौद्योगिकी उद्योग से जुड़ी सर्वोत्तम बातें बताईं तथा सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान को कैसे कवर किया जाता है, इसकी भी विस्तार से जानकारी दी। अपने इस शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने आईटी की बुनियादी बातों से लेकर पेशेवर काम को कैसे हैण्डिल किया जा सकता है, उसकी भी जानकारी हासिल की। विद्यार्थियों ने फुल स्टैक और बैक एण्ड वेब डिवलपमेंट प्रोजेक्ट के माध्यम से करिअर में आगे कैसे प्रोग्रेस होती है, यह भी सीखा। डिजिटल कोडिंग जोकि आज महत्वपूर्ण कौशल है, के बारे में भी पर्याप्त ज्ञान अर्जित किया। इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं ने डेटासाइंस की बुनियादी बातों से लेकर उन्नत तकनीक के संदर्भ में भी ज्ञान हासिल किया।
अपने नॉलेज शेयरिंग विजिट में विद्यार्थियों ने शीर्ष ट्रेडिंग पाठ्यक्रमों डेटा विज्ञान प्रमाणन प्रशिक्षण, पायथन प्रमाणन प्रशिक्षण, सॉफ्टवेयर परीक्षण प्रमाणन प्रशिक्षण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रमाणन प्रशिक्षण, मशीन लर्निंग प्रमाणन प्रशिक्षण, जावा प्रमाणन प्रशिक्षण, पूर्ण स्टैक विकास प्रमाणन प्रशिक्षण, डेटा एनालिटिक्स प्रमाणन प्रशिक्षण, एआई संचालित डिजिटल मार्केटिंग आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि किसी भी अवधारणा को गहराई से समझने में शैक्षिक भ्रमण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शैक्षिक यात्राएं बातचीत करने, अनुभव करने तथा किसी सिद्धांत को व्यावहारिक रूप से समझने का एक शानदार तरीका है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि ऐसी शैक्षिक यात्राओं से छात्र-छात्राओं ही नहीं शिक्षकों को भी लाभ होता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments