Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षा जगतवी पी एस के छात्रों ने किया पर्वतीय स्थल नैनीताल का रोमांचक...

वी पी एस के छात्रों ने किया पर्वतीय स्थल नैनीताल का रोमांचक भ्रमण

वृंदावन। शैक्षिक ज्ञान में अभिवृद्धि करने में भ्रमण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं यह न केवल हमें मनोरंजन प्रदान करते हैं बल्कि अज्ञात स्थलों की भौगोलिक एवं राजनीतिक जानकारी देने के साथ-साथ छात्रों के मानसिक विकास में भी अभिवृद्धि करते हैं। इसी उद्देश्य को साकार करने की परिकल्पना से मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने नैनीताल पर्वतीय स्थल का भ्रमण किया। जिसमें लगभग 125 छात्रों ने यात्रा की। अपनी इस तीन दिवसीय यात्रा में छात्रों ने नैनीताल के प्रमुख स्थल यूथ हॉस्टल, केव गार्डन, बोटैनिकल गार्डन, एडवेंचर पार्क, नैना देवी, माल रोड, जागेश्वरधाम, वुड वॉटरफॉल, कैंची धाम, हनुमानगढ़, मां लक्ष्मी टेंपल, मुक्तेश्वर महादेव भीमताल, कमल ताल, सेल्फी पॉइंट, आदि स्थलों का भ्रमण किया।
अपने इस आनंददायक भ्रमण के लिए सभी छात्र और छात्राओं ने विद्यालय के निदेशक डॉ ओम जी, निदेशिका निधि शर्मा तथा प्रधानाचार्य कृति शर्मा को धन्यवाद दिया व प्रतिवर्ष इस तरह के भ्रमण का आयोजन हेतु कृतज्ञता व्यक्त की । इस दौरान आदित्य शर्मा, जूही मिश्रा, सर्वदा वर्मा, लवी अग्रवाल निधि गौर प्रियंका तिवारी शालू अग्रवाल, शालू शर्मा, प्रिया अग्रवाल शिवानी गोयल, राधिका गौर, विष्णु प्रिया आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments