Friday, November 15, 2024
Homeशिक्षा जगतअच्छी शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव : डॉ अंजू...

अच्छी शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव : डॉ अंजू सूद

  • हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय में मनाया गया बाल दिवस समारोह
  • बच्चों ने नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय में बाल दिवस का उल्लासपूर्वक आयोजन किया गया। यह दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में बच्चों के प्रति उनके विशेष प्रेम और स्नेह को समर्पित है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य माने जाते हैं और अच्छी शिक्षा के माध्यम से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों से हुई। छोटे बच्चों ने नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। छोटी-छोटी भूमिकाओं के द्वारा शिक्षकों ने भी बच्चों के बचपन को पुनः जीवंत किया और उन्हें अच्छी शिक्षा और नैतिक मूल्यों की सीख दी।
विद्यालय में बाल दिवस का यह आयोजन हर्षोल्लास और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। बच्चों ने इस दिन का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त आचार्यवृंद का सहयोग रहा।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, रेखा माहेश्वरी, विश्वनाथ अग्रवाल, उमेश चंद शर्मा, कमल खण्डेलवाल, भरत शर्मा आदि ने छात्राओं को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments