Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़बलदेव रजवाहा की सिल्ट किसानों के रास्ते पर, अधिशासी अभियंता ने नहीं...

बलदेव रजवाहा की सिल्ट किसानों के रास्ते पर, अधिशासी अभियंता ने नहीं किया निरीक्षण

  • दोनों तरफ की पटरियां सिल्ट यानि गंदगी से अटी पड़ीं, अधिशासी अभियंता की अनदेखी में चली जेसीबी
  • अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार को दे दिया पूरा दारोमदार, किसान परेशान

बलदेव : निचली मांट ब्रांच गंग नहर से निकलने वाला बलदेव रजवाहा के समीप खेती करने वाले किसान काफी परेशान हैं। कारण साफ है कि सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की अनदेखी में जेसीबी ने किसानों के रास्ते को आट कर रख दिया। इस कारण किसान अपने खेतों की तरफ नहीं पहुंचे पा रहे हैं।

बलदेव रजवाहा की सफाई का ठेका बीते दिनों हुआ। ऐसा लगता है जैसे अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार के ऊपर दारोमदार छोड़ दिया। अब अधिकारी की अनदेखी के हालात ये हुए कि जेसीबी ने किसानों के दोनों तरफ के रास्तों को आट दिया। किसान अब इसलिए परेशान हैं कि वह आखिर अपने खेतों तक पहुंचें कैसे। जबकि कईयों बार जेसीबी चालक से रास्ता सुगम बनाने के लिए किसानों आग्रह तक किया, लेकिन उसने एक न सुनी।

इसके बाद किसानों ने अधिशासी अभियंता को फोन तक किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। वाट्सएप के माध्यम से भी अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब किसान अपनी फसलों की रखवाली के लिए अपने ही खेतों तक पहुंचने में परेशान उठा रहे हैं। स्थिति तो ये है कि दोनों तरफ की पटरियों पर जेसीबी ने सिल्ट डाल दी।

इस संबंध में अधिशासी अभियंता को फोन किया तो, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

पटरी पर पड़ी गंदगी को समतल करने की मांग

बलदेव रजवाहा की पटरी पर जिस तरफ सड़क नहीं है, उस तरफ की पटरी पर जेसीबी द्वारा रजवाहा की जो गंदगी डाली गई है अगर उसे समतल कर दिया जाय तो भी किसानों के लिए सुगमता हो जायेगी। गंदगी समतल करने के लिए ही जेसीबी चालक से उसी दौरान मांग की थी, लेकिन चालक ने एक नहीं सुनी और न ही किसी अधिकारी ने।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments