वृंदावन। शैक्षिक गतिविधियों में छात्रों को नए-नए अवसर प्रदान करने की श्रृंखला में विद्यालय द्वारा हर संभव प्रयास किया जाता रहता है। इसी क्रम में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम वृंदावन में सोमवार को एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वी पी एस के छात्रों ने अपनी वाचन अभिव्यक्ति व स्वरचित कविता से निर्णायक मंडल का मन मोह लिया।
गौरतलब है कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में प्रतिवर्ष युवाओं को प्रोत्साहन करने हेतु छात्रों के दक्षता व कौशल को परखने व निखारने हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जिसमें वी पी एस के छात्र बढ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और विजयी सूची में अपना नाम दर्ज कराते हैं।
स्वरचित कविता प्रतियोगिता में कक्षा 11 से कृति अग्रवाल ने और ‘युवाओं में अपरिमित शक्ति’ विषय पर आयुष्मान दास, कामिनी सैनी और जागृति अग्रवाल ने जीत कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सपना शर्मा, प्रियदर्शनी आचार्य ,दिनेश पोखरीवाल का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समस्त विजयी छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन और अपने गुरुओं को दिया।
वी पी एस के छात्रों ने रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में दिया अपनी प्रतिभा का परिचय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -