Wednesday, November 20, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

  • रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम वृन्दावन में हुआ युवा सम्मलेन का आयोजन
  • विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए

वृंदावन। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृंदावन में युवा सम्मलेन का आयोजन स्वामी विवेकानंद हॉल में किया गया। जिसमें जिला स्तर पर विभिन्न विद्यालयों तथा महाविद्यालयों की भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी सुप्रकाशानंद महाराज ने कहा कि सर्वप्रथम हम लोगों ने जिला स्तर पर विभिन्न विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। छात्र छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कृष्ण चंद गाँधी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मथुरा के छात्र मुकुल ने विभिन्न वाद्य यंत्रों के माध्यम से कई गीत सुनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भाषण प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए छात्र छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रा अंकिता गोस्वामी ने अच्युतम केशवम गीत गाकर समा बांध दिया। छात्रा कुमारी सौम्या शर्मा ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्रम पर नृत्य कर हमारी सांस्कृतिक धरोहर को प्रकाशित किया। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम निवेदिता स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, वृन्दावन की छात्राओं ने रामायण पर एक नाटिका प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। स्वामी ओजोमयानन्द ने दृष्टिकोण (ऐटिटूड)’ विषय पर व्याख्यान दिया। स्वामी सुहितानन्द महाराज ने अपने अनुभवों के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और आशीर्वचन प्रदान किया। साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए गए। कृष्ण चंद गाँधी एस वी एम इंटर कॉलेज, मथुरा ने प्रथम, कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, वृन्दावन ने द्वितीय तथा सत्यादेवी गर्ग सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, वृन्दावन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | कविता प्रतियोगिता में हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा रांची गौतम ने प्रथम और गौरी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, वृन्दावन के विद्यार्थी कशिश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में जी एल ए यूनिवर्सिटी, मथुरा की आयुषी शर्मा ने प्रथम, अशोका इंटेल्लेक्ट ग्लोबल स्कूल की तनिष्का ने द्वितीय तथा कृष्ण चंद गाँधी एस वी एम इंटर कॉलेज, मथुरा के शिवम् शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सबको ट्रॉफी दी गई। रक्तदान का आयोजन करने वाली रक्तदाता फाउंडेशन, रक्तवीर संस्था और प्रयास को सम्मानित किया गया। स्वामी लीलाधरानन्द ने आभार जताया।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल प्रभारी स्वामी कालीकृष्णानन्दज महाराज ने बताया कि युवा सम्मलेन में कुल 490 लोगों ने भाग लिया। 49 विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments