Wednesday, November 20, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए के विद्यार्थियों का इनोवेटिव भारत 3.0 में शानदार प्रदर्शन

जीएलए के विद्यार्थियों का इनोवेटिव भारत 3.0 में शानदार प्रदर्शन

  • जीएलए टीबीआई के विद्यार्थियों ने इनोवेटिव भारत 3.0 में किया नवाचार और उत्कृष्टता का प्रदर्शन

मथुरा: इनोवेटिव भारत 3.0 के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मथुरा (बृज प्रान्त) द्वारा महाविद्यालीन विद्यार्थी कार्य विभाग कार्यक्रम का आयोजन वृहद तरीके से किया गया। प्रतिष्ठित कार्यक्रम में जीएलए विश्वविद्यालय के स्पार्कल से जुड़ी छात्रों की टीम ने नवाचार और उत्कृष्टता का बेहतर प्रदर्शन कर पुरस्कार राशि सहित ट्राॅफी हासिल की।

कार्यक्रम का आयोजन केड़ी मेड़ीकल काॅलेज में हुआ। इस कार्यक्रम में स्पार्कल जीएलए विश्वविद्यालय के 45 टीमों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमे कुल 102 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। इनोवेटिव भारत 3.0 में चार प्रमुख थीम पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिनमे स्वास्थ्य और चिकित्सा में एक टीम, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में तीन टीम, पर्यावरण और सामाजिक में एक टीम ने एवं अर्थशास्त्र/कानून में एक टीम सहित कुल 6 टीमों ने फाइनल में जगह बनाई। इन चारों थीम्स में जीएलए विश्वविद्यालय की टीमें अपने-अपने विचार और परियोजनाओं को लेकर शामिल हुईं। जीएलए के छात्रों की नवाचार-युक्त प्रस्तुतियों ने निर्णायक मंडल को प्रभावित किया, जिसके परिणामस्वरूप अर्थशास्त्र/कानून में टीम शी-क्राफ्ट्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस उपलब्धि के लिए टीम में सम्मिलित मोहन माधव सिंघल एवं अंशिका त्रिपाठी को 31 हजार रुपये के चेक द्वारा पुरस्कार प्राप्त हुआ और एक ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस उपलब्धि एवं सफलता पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने खुशी और गर्व का अनुभव किया। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने टीम के पदाधिकारियों तथा सफल विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय के छात्रों ने नवाचार और विशिष्टता में अपना लोहा मनवाया है। यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। अब स्पार्कल टीम ने भविष्य के नवाचारों की पृष्ठ्भूमि भी तैयार कर ली है।
विश्वविद्यालय ने इनोवेटिव भारत 3.0 में विद्यार्थियों के प्रतिभाग करने की जिम्मेदारी टीम टीबीआई -स्पार्कल को दी थी, जिसके लिए विभाग के कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार एवं सहायक प्रबंधक अभिषेक गौतम ने मैनेजमेंट विभाग की अंकिता सक्ससेना एवं टीबीआई -स्पार्कल के दीपक शर्मा के सहयोग से टीमों को फाइनल राउंड के लिए तैयार किया।

कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार एवं अभिषेक गौतम ने बताया कि स्पार्कल जीएलए विश्वविद्यालय छात्रों के नवाचार-क्षमता और उनके रचनात्मक दृष्टिकोण का प्रमाण प्रदर्शित करता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments