- राष्ट्रीय स्तर की कथाकथन प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान
- उज्जैन में अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव अंतर्गत हुआ आयोजन
वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की दो छात्राओं ने अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव में अपने उत्तम प्रदर्शन के साथ कीर्ति पताका फहराई। अखिल अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव 16 नवंबर से 19 नवंबर तक सरस्वती विद्या मंदिर ऋषि नगर उज्जैन में आयोजित किया गया। जिसमें 11 राज्यों से 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय की दो बालिकाओं ने भी कथा कथन व मूर्ति कला में प्रतिभागिता की जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर कथा कथन प्रतियोगिता में आस्था सिंह प्रथम स्थान पर रही व मूर्ति कला में अंशिका शर्मा ने सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका आस्था सिंह को विशिष्ट अतिथि गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय संस्कृति मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
बालिका की सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अंजू सूद ने कहा कि यह पुरस्कार केवल विद्यालय के लिए गौरव का विषय ही नहीं बल्कि अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।
छात्राओं की सफलता में कुसुम सैनी, शिल्पी वर्मा का सहयोग रहा। विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, रेखा माहेश्वरी, विश्वनाथ अग्रवाल, उमेश चंद शर्मा, कमल खण्डेलवाल, भरत शर्मा आदि ने छात्राओं की सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया।