यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत महुअन टोल प्लाजा फरह पर मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया ।
ट्रैफिक एव परिवहन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में टोल से गुजरने वाले ट्रक,बस,टेम्पो और छोटे कमर्शियल वाहनों के ड्राइवरों का स्वास्थ्य चैकअप कराया गया। उपस्थित मेडिकल टीम द्वारा चैकअप के उपरान्त आवश्यकतानुसार वाहन चालकों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। कैम्प में उपस्थित यातायात पुलिसकर्मीयो द्वारा ड्राइवरों और आमजनों को सड़क पर चलने तथा वाहन चलाते समय बरती जाने वाले यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उन नियमों को स्वंय पालन करने, अपने परिवार के सदस्यों से पालन कराने तथा अपने पडोस के लोगो को जागरूक करने के प्रति जागरूक किया गया । इस दौरान कमर्शियल वाहनों पर रिफलेक्टर टेप भी लगाया गया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार यादव, एआरटीओ प्रवर्तन मनोज प्रसाद वर्मा,मेडिकल टीम सहित एनएचएआई प्रोजेक्ट हेड अंजनी कुमार एव यातायात प्रभारी निरीक्षक शौर्य कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यातायात माह के अंतर्गत वाहन चालकों को किया गया जागरूक
- Advertisment -