Wednesday, November 27, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़संभल जैसी हिंसा रोकने को जरूरी है सनातन बोर्ड, जनसंख्या पर लगे...

संभल जैसी हिंसा रोकने को जरूरी है सनातन बोर्ड, जनसंख्या पर लगे नियंत्रण

  • संभल हिंसा के दोषियों को मिले कड़ी सजा
  • न्यायलय और संविधान को न मानने वाली हिंसक विचारधारा को रोकना जरूरी : देवकीनंदन महाराज
  • आज ये हालात हैं 20 साल बाद क्या होगा

वृंदावन। संभल हिंसा को लेकर के धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि सनातन बोर्ड की हम इसीलिए मांग कर रहे हैं जिससे कि भविष्य में संभल जैसी हिंसा की पुनरावृति ना हो सके। हिंदू समुदाय, सनातनी अपने धर्म स्थलों की सुरक्षा कर सकें और फिर बाद में उन्हें इस तरह की किसी भी प्रकार की हिंसा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि सर्वे का आदेश कोर्ट ने दिया था उसके बावजूद जब सर्वे करने टीम पहुंची तो दंगाइयों ने पुलिस फोर्स पर ही पत्थरबाजी कर दी। इसके बाद हिंसा भड़क गई। जबकि कोर्ट के आदेशों को मानना चाहिए था। सरकारी सर्वे के बाद सारी चीज खुद ब खुद सामने आने वाली थी। हमें इसी बात का डर है कि आज ये हालात हैं तो आगे 10, 20 साल बाद क्या होगा ? उन्होंने कहा कि संभल हिंसा के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने मांग की सरकार जल्द से जल्द सनातन बोर्ड बनाकर के सनातनी हितों की रक्षा करें।
कानपुर में भागवत कथा कह रहे देवकीनंदन महाराज ने कहा कि यदि भारत को उभरते हुए देखना है तो ऐसी हिंसक विचारधारा को रोकना होगा, जो न्यायालय और संविधान को भी न मानकर जानलेवा हिंसा पर उतर आए। इसीलिए देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून भी जरूरी है।
गौरतलब है कि देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने अभी कुछ दिनों पहले ही 16 नवंबर को दिल्ली में सनातन धर्म संसद का आयोजन किया था। जिसमें देश से शंकराचार्य एवं बड़े संत कथाकार शामिल हुए थे। इसमें बड़ी संख्या में सनातनी एकत्रित हुए थे। धर्माचार्यों ने सनातन धर्म संसद में यह मांग प्रमुखता से रखी थी कि देश में वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड भी जल्द से जल्द बनाया जाए ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments