Wednesday, November 27, 2024
Homeशिक्षा जगतराजीव इंटरनेशनल स्कूल में स्पर्धा-2024 का समापन

राजीव इंटरनेशनल स्कूल में स्पर्धा-2024 का समापन

  • विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल-प्रशस्ति पत्र देकर किया पुरस्कृत
  • तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत जरूरीः डॉ. रामकिशोर अग्रवाल

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति-पत्र तथा ट्रॉफी प्रदान कर स्पर्धा-2024 का समापन किया गया। आर.आई.एस. के विभिन्न क्रीड़ांगनों में सप्ताह भर चले खेलों में छात्र-छात्राओं ने न केवल उत्साह-उमंग के बीच सहभागिता की बल्कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम पेश कर सभी का दिल जीता।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल में 21 से 27 नवम्बर तक आयोजित स्पर्धा-2024 में छात्र-छात्राओं ने जोश, उमंग और उत्साह से भाग लिया। बुधवार को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों ने बताया कि स्पर्धा-2024 में कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने जहां बास्केटबॉल, रस्साकशी, लम्बीकूद, 100, 200 तथा 400 मीटर दौड़, रिले रेस, गोलाफेंक, फुटबॉल आदि में अपना कौशल दिखाया वहीं छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने स्पून रेस, लेमन रेस जैसी आकर्षक प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का शानदार आगाज किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन भी कई स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के बीच मेडल जीतने की जबर्दस्त होड़ देखी गई।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है। खेलों से हमारा शरीर फिट तथा मन तरोताजा रहता है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यदि हमें निरोगी तथा तन-मन से स्वस्थ रहना है तो प्रतिदिन किसी न किसी खेल में सहभागिता जरूर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को तराशा जा सकता है। बच्चों में ज्ञान बढ़ाने के लिए भी खेल बहुत जरूरी है।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने विजेता तथा उप-विजेता छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है। हमें हारने पर निराश होने की बजाय यह ध्यान देना चाहिए कि गलती कहां हुई। श्री अग्रवाल ने कहा कि खेल हमें नेतृत्व क्षमता, सहभागिता, समानता, अनुशासन, आत्मनियंत्रण तथा दबाव वाली परिस्थितियों में उभरना सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं, इन दोनों की प्राप्ति के लिए जीवन में खिलाड़ी भावना से खेलना आवश्यक है।
शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने सभी छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि जीवन में शारीरिक रूप से स्वस्थ और फिट रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल तनाव को दूर करने के साथ आपके कंसन्ट्रेशन को बनाए रखने में भी मददगार होते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम, योग, प्राणायाम, संतुलित पोषक-आहार आदि तो महत्वपूर्ण घटक हैं ही, इसके अलावा खेल भी बहुत महत्वपूर्ण है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments