- जीएलए में आयोजित दो दिवसीय ‘सृजन‘ कार्यक्रम में पहुंचे 2500 से अधिक इंटर स्कूली छात्र
मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में दो दिवसीय ‘सृजन‘ कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें 2500 से अधिक इंटर स्कूली छात्र कार्यक्रम का हिस्सा बने। बच्चों ने विभिन्न नाट्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता में अपने हुनर का जादू बिखेरा तो समूचा जीएलए प्रांगण बच्चों की नाट्य कलाकृतियों से गुंजायमान हो उठा।
जीएलए में दो दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में मुद्रा, जिज्ञासा, मेधा, कलाकृति, नुक्कड, मंथन, संवाद, वॉलीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस एवं बॉस्केट बॉल सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। सभी कार्यक्रमों में मथुरा, हाथरस एवं आगरा के करीब 52 से अधिक इंटर स्कूली 2500 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जीएलए के प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, डा. अमित अग्रवाल, जीएलए प्रयास टीम के नितिन गौर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की शुरूआती बेला से छात्र अपने हुनर का प्रदर्शन करने को आतुर दिखे। दो दिन चले कार्यक्रम में मुद्रा गु्रप और सोलो में रमनलाल शोरावाला, वृंदावन पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, बीबीआर इंटरनेशनल स्कूल, बाबा कढे़रा सिंह, जिज्ञासा वर्किंग मॉडल-नॉन वर्किंग मॉडल में माउंट हिल एकेडमी, वृंदावन पब्लिक स्कूल, पुलिस मॉडर्न स्कूल, रमनलाल शोरावाला, संस्कार पब्लिक स्कूल, केएमपीएस, मेधा में केएमपीएस एवं ज्ञानदीप शिक्षा भारती, कलाकृति में पीडीडीएस, संस्कार पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, नुक्कड में पुलिस मॉडर्न स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, ज्ञानदीप शिक्षा भारती एवं केएमपीएस, मंथन में वृंदावन पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर कोसी, माउंट हिल एकेडमी, रमनलाल शोरावाला, केएमपीएस एवं चरकुला पब्लिक स्कूल, संवाद में केएमपीएस, ज्ञानदीप स्कूल एवं सरस्वती विद्या मंदिर, वॉलीबॉल बालक एवं बालिका वर्ग में केएमपीएस, रतनलाल फूल कटोरी, रमनलाल शोरावाला एवं आर्मी पब्लिक स्कूल, क्रिकेट में पीडी धानुका एवं सीएसआरवी, फुटबॉल बालक वर्ग में आर्मी पब्लिक, भक्तिवेदांता एवं राजीव इंटरनेशनल, बैडमिंटन बालक एवं बालिका वर्ग में रिअल पब्लिक स्कूल, राजीव इंटर नेशनल, आर्मी पब्लिक एवं दून पब्लिक स्कूल, टेबल टेनिस बालक एवं बालिका वर्ग में केएमपीएस, विद्या देवी, आर्मी पब्लिक एवं इंजिस, चेस बालक एवं बालिका वर्ग में केएमपीएस, इलाइट एवं वात्सल्य पब्लिक तथा बॉस्केट बॉल बालक एवं बालिका वर्ग में एसटी एन्ड्रॉ स्कूल, राजीव इंटरनेशनल, आर्मी पब्लिक एवं केएमपीएस ने बाजी मारी।
सृजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तथा विजयी स्कूली छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि जीएलए ने इंटर स्कूली बच्चों के एक मंच प्रदान किया। जहां बच्चों ने एकजुट होकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। जीएलए हमेशां विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए नहीं बल्कि, इंटर स्कूली विद्यार्थियों को भी वही तवज्जो देता है।
कार्यक्रम के समापन के बाद इंटर स्कूली छात्रों ने विश्वविद्यालय का भ्रमण किया और इंजीनियरिंग एवं बायोटेक तथा कृषि और पॉलीटेक्निक संस्थान की लैबों को देखा। सभी स्कूली छात्रों और आये शिक्षकगणों का स्वागत जीएलए प्रयास टीम ने किया।
प्रयास टीम के नितिन गौर ने बताया कि विश्वविद्यालय का हमेशां यही प्रयास रहता है कि ब्रज ही नहीं बल्कि, दूर-दराज के विद्यालयों के छात्र यहां आकर विभिन्न कार्यक्रमों के गवाह बनें। इसके अतिरिक्त अगर उन्हें कार्यक्रमों अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन करने की बेहतर जगह मिले तो ऐसे अवसर हाथ से न निकलने दें। ऐसे कार्यक्रम वर्ष जीएलए समय-समय पर आयोजित करता रहता है।
प्रयास टीम में सिद्धार्थ पन्नू, मुकुल राजपूत, प्रिया निगम, कमलेश राजपूत, कृष्णा वर्मा, झनक, स्नेहा चतुर्वेदी, गोपाल चतुर्वेदी, दीक्षा शर्मा तथा जीएलए के छात्रों में पलाश, उत्कर्ष, यश, पायल, अनुराग एवं अतिमांश का सहयोग सराहनीय रहा।