Wednesday, December 4, 2024
Homeशिक्षा जगतदसवीं व बारहवीं की छात्राओं ने किया लक्ष्य निर्धारण

दसवीं व बारहवीं की छात्राओं ने किया लक्ष्य निर्धारण

  • हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय में आयोजित हुआ लक्ष्य निर्धारण सम्मेलन

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में लक्ष्य निर्धारण सम्मेलन सत्र 2024-25 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 350 अभिभावकों ने सहभागिता की। मुख्य अतिथि जी एल ए विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ अनूप गुप्ता, परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश पाण्डेय ने छात्राओं को सफलता के टिप्स दिए। साथ ही लक्ष्य को पाने के लिए योजना बनाने पर बल दिया।
डॉ अनूप गुप्ता ने बताया कि जिस समय जिस काम को करना चाहिए वही जीवन है, हमें लक्ष्य प्राप्त करने के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य बनाने चाहिए। दिमाग को अभ्यास से तेज करें जितना अधिक अभ्यास होगा उतना ही आपका दिमाग पुष्ट होगा जो कि आपको सफलता प्राप्त करने के लिए अग्रसर करेगा। श्याम प्रकाश पांडे ने छात्राओं को समझाते हुए कहा कि हमें अपनी कमियों, एवं चुनौतियों से लड़कर सफलता प्राप्त करने के अवसरों से लाभ प्राप्त कर आगे बढ़ना चाहिए। अभिभावक वृंद ने भी अपनी पाल्या से जुड़े हुए विभिन्न समस्याओं को सामने रखा साथ ही उनके समाधान से अपनी जिज्ञासा को शांत किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने कहा कि बालिकाओं में अपार क्षमता है, आवश्यकता है उसकी क्षमता को उचित दिशा निर्देश देने की। जीवन में सफलता उसे मिलती है जो पहले से ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं। सभी छात्राएँ अपनी बोर्ड परीक्षाओं में अधिकतम अंक लाने का विशेष लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, रेखा माहेश्वरी, विश्वनाथ अग्रवाल, उमेश चंद शर्मा, कमल खण्डेलवाल, भरत शर्मा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments