मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग में 6 और 7 दिसंबर को संचार नियंत्रण और इंटेलिजेंट सिस्टम (सीसीआईएस 24) पर तीसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्विक शोधकर्ताओं, चिकित्सकों, डेवलपर्स और शिक्षकों को एकजुट करके भविष्य की चुनौतियों के लिए नवीन समाधानों को बढ़ावा देना है।
सम्मेलन विभिन्न विषयों में ज्ञान के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करते हुए संचार नियंत्रण और इंटेलिजेंट सिस्टम के उभरते क्षेत्र में जटिल चुनौतियों के समाधान के लिए सहयोग, विचारों के आदान-प्रदान और नवीन समाधानों, वैज्ञानिक निष्कर्षों और कार्यप्रणाली पर चर्चा करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच के रूप में काम करेगा। इसके अलावा “वास्तविक दुनियां के अनुप्रयोगों के लिए नवाचार और प्रेरक अनुसंधान“ विषय के साथ सीसीआईएस-2024 शोधकर्ताओं के अत्याधुनिक निष्कर्षों को समाधानों में बदलने में भूमिका निभाएगा।
दो दिवसीय सम्मेलन, सीसीआईएस-2024 का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईआईटी जम्मू के निदेशक प्रो. मनोज सिंह गौर और विशिष्ट अतिथि राजेश गुप्ता की सम्मानित उपस्थिति में किया जाएगा। एम्स एजी में कंट्री हेड और स्टर्लिंग जीटेक ई-मोबिलिटी के एचआर प्रमुख विक्रम बिश्नोई इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन में मुख्य भाषण, व्यावहारिक ट्यूटोरियल, आकर्षक पैनल चर्चाएं और व्यावहारिक कार्यशालाएं शामिल होंगी, जो अत्यधिक समृद्ध और शैक्षिक अनुभव सुनिश्चित करेंगी।
विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार देवलिया एवं एसोसिएट विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में चीन, रूस, मलेशिया, साउथ कोरिया दुनियां भर से आये 900 से अधिक शोध पत्रों में से 200 से अधिक उच्च-गुणवत्ता वाले शोध पत्र स्वीकार किए गए हैं।
एसोसिएट डीन एकेडमिक प्रो. आशीष शुक्ला एवं एसोसिएट प्रोफेसर डा. मनीष कुमार ने बताया कि सम्मेलन के दौरान आये हुए अतिथियों को ब्रज की सांस्कृतिक झलक दिखाने के लिए सायं सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने के उद्देश्य से भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।