- वैश्विक और राष्ट्रीय उद्योगों की गतिशीलता की जुटाई व्यापक जानकारी
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के एमबीए और एमसीए के छात्र-छात्राओं ने नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में लगे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ 2024) का अवलोकन करते हुए वहां वैश्विक तथा राष्ट्रीय उद्योगों की गतिशीलता की विस्तार से जानकारी हासिल की। मेले का अवलोकन कर लौटे छात्र-छात्राओं ने बताया कि वहां हमें उद्योग जगत के कई नए-नए अपडेट्स प्राप्त हुए। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले से लौटे छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा कि वहां जो भी देखा और अनुभव किया उसे अपनी-अपनी नोटबुक में जरूर लिखें।
विद्यार्थियों ने अपने संस्मरण सुनाते हुए इस शैक्षिक भ्रमण को नॉलेज शेयरिंग ट्रिप के लिए बेहतरीन बताया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय मेले में शामिल होकर जो ज्ञानार्जन मिला वह अविस्मरणीय है। ट्रेड फेयर में व्यावसायिक तौर से बहुत कुछ जानने का मौका मिला। यह अनुभव प्रबन्धन की मास्टर डिग्री के साथ अत्यन्त उपयोगी है। एमसीए के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि उक्त ट्रेड फेयर से हमें एक नहीं अनेक अपडेट्स प्राप्त हुए। विदेशों से आई अनेकों डिजिटल मॉडल कम्पनियों के उत्पाद और उनकी डिजिटल कार्यशैली एमसीए की डिग्री लेने के बाद करिअर को नया प्लेटफार्म देने में मददगार होगी।
प्रो. (डॉ.) विकास जैन ने बताया कि विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन हेतु यह बेहतरीन शैक्षिक भ्रमण रहा। इस शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राएं विदेशी उद्योगपतियों से मुलाकात कर न केवल उनके विचारों से रूबरू हुए बल्कि इंडस्ट्रियल ढांचे की परख करते हुए करियर विकास की नई जानकारी भी हासिल की। डॉ. जैन ने बताया कि इस बार के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का स्लोगन वोकल फार लोकल, लोकल टू ग्लोबल रहा। इस शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय तथा बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के उत्पाद देखने के साथ ही कटिंग एज प्रोडक्ट्स एण्ड सर्विसेज पर आयोजित विशाल प्रदर्शनी भी देखी। डॉ. जैन ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए यह मेला बाजार की गतिशीलता और वास्तविक व्यापार प्रथाओं को समझने का अमूल्य अनुभव साबित हुआ।
मेले में बड़ी संख्या में आए अनेकों विजिटरों तथा उद्योगपतियों ने भारतीय युवा पीढ़ी की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय युवाओं की औद्योगिक क्षेत्र में करियर निर्माण की सम्भावनाएं प्रबल होती हैं। शैक्षिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने जहां विदेशी व्यापार टेक्निक का ज्ञान प्राप्त किया वहीं एक-दूसरे की कल्चरल एक्चेंज और ग्लोबल आउटरीच का एक ही स्थान पर अनुभव हासिल किया।
आर.के. एजूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण व्यावसायिक कोर्सेस के स्टूडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी हैं क्योंकि उन्हें एक ही स्थान पर कई प्रकार का ज्ञानार्जन मिल जाता है। उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबन्ध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमणों से छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान से हटकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है।