Thursday, December 19, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए विधि संस्थान के छात्र ने किया विश्वविद्यालय का नाम रोशन

जीएलए विधि संस्थान के छात्र ने किया विश्वविद्यालय का नाम रोशन

  • जीएलए विश्वविद्यालय के विधि संकाय छात्र ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च संस्थान (विधि संकाय) के छात्र ने देश के विभिन्न विश्वविद्यालय, आईआईटी, आईआईएम और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में यूएन कमेटी, छात्र संसद और एमयूएन की प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त शिक्षा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

विदित रहे कि जीएलए विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च संस्थान (विधि संकाय) द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं, वर्कशॉप, गेस्ट सेशंस, कांफ्रेंस, ट्रेनिंग एवं इंटर्नशिप के माध्यम से छात्र छात्राओं को भविष्य के अवसरों के लिए तैयार किया जाता है। विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के भविष्य को मद्देनजर रखते हुए समय-समय पर क़ानूनी पारंगतता प्रदान करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय एवं जिला सत्र न्यायालयों के वरिष्ठ अधिवक्ताओं तथा प्रतिष्ठित लॉ फर्म्स के वरिष्ठ अधिकारियों को विश्वविद्यालय में आमंत्रित कर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों समसामयिक कानूनी मुद्दों पर उचित ज्ञान प्रदान करता है। इसके साथ ही साथ विश्वविधालय में समय समय पर प्रतियोगताओं का आयोजन करके छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर कानून के क्षेत्र में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया जाता है तथा वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती हैं। इसी का परिणाम है कि जीएलए विधि संस्थान के छात्र छात्राएं पिछले अल्प समय में ही कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विजयी होकर लौटे हैं।

उल्लेखनीय है की इसी क्रम में विधि छात्र रौनक उपमन्यु ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 205 प्रथम पुरस्कार एवं द्वितीय और तृतीय मिलाकर कुल 232 उपलब्धियां ट्राफियों के रूप में अर्जित कर जीएलए विश्वविद्यालय और ब्रज का नाम रोशन किया है। छात्र रौनक उपमन्यु ने यूएन कमेटी छात्र संसद एवं एमयूएन की सर्वाधिक प्रतियोगिताएं जीतने में सर्वाधिक रिकॉर्ड अर्जित किया है, जिसमें 200 से भी अधिक प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार जीत कर देश के होनहार छात्र बने हैं। रौनक उपमन्यु ने विशेष तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, सेंट स्टीफन कॉलेज, हिंदू कॉलेज, लेडीज श्रीराम कॉलेज, जानकी देवी कॉलेज, आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, श्यामलाल कॉलेज, बेनेट यूनिवर्सिटी, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, आइआइटी रूड़की, आइआइटी कानपुर एवं गोवा सहित पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड, असम, त्रिपुरा एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयो एवं संस्थानों में आयोजित यूएन कमेटी, छात्र संसद एवं एमयूएन प्रतियोगिताओं में विजयी हो कर अपनी प्रतिभा एवं जीएलए विश्वविद्यालय की शिक्षा प्रणाली की प्रमाणिकता सिद्ध की हैं। जीएलए के छात्र रौनक के प्रखर अनुभव एवं उपलब्धियों को दृष्टिगत रखकर विभिन्न संस्थाओं एवं संस्थानों द्वारा उन्हें अपने द्वारा आयोजित युवा संसद एवं एमयूएन प्रतियोगिता में जज के रूप में बुलाकर सम्मानित किया गया है।

विश्वविद्यालय के विधि संस्थान के डीन प्रो. सोमेश धमीजा ने बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय अपने प्रत्येक छात्र को योजनाबद्ध रूप में ज्ञान प्रदान करने एवं भविष्य के अवसरों हेतु तैयार करने हेतु प्रतिबद्ध है जिसके फलस्वरूप विधि के छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताएं में विजय प्राप्त होने के साथ साथ उच्च वेतनमान पर प्लेसमेंट भी प्राप्त हो रहा है। इसके लिए संस्थान के शिक्षक कॉरपोरेट क्षेत्र के दिग्गज, क़ानूनी क्षेत्र के विशेषज्ञ एवं न्यायालयों के वरिष्ठ अधिवक्ताओं से जुड़कर इंटर्नशिप के माधयम से विद्यार्थियों को आने वाली चुनौतियों को सफलता में बदलने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

जीएलए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता तथा कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने छात्र को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं और बधाई दी है।

छात्र रौनक उपमन्यु के पिता एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि यह समस्त उपलब्धियां जीएलए विश्वविद्यालय के विधि संस्थान में मिली सार्वभौमिक शिक्षा का ही सुखद परिणाम है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments